Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) का उद्घाटन समारोह 26 जुलाई को होगा, लेकिन भारत का अभियान 25 जुलाई से ही शुरू हो जाएगा. भारत के कुल 117 खिलाड़ी 16 खेलों में हिस्सा लेंगे, जिनमें 69 मेडल्स के लिए मुकाबला होगा. भारत अपने अभियान की शुरुआत तीरंदाजी से करेगा, जिसमें कुल 6 भारतीय तीरंदाज हिस्सा लेंगे – 3 पुरुष और 3 महिलाएं. 2012 लंदन ओलंपिक के बाद पहली बार ओलंपिक में 6 भारतीय तीरंदाज प्रतिस्पर्धा करेंगे. यह टीम 5 मेडल्स के मुकाबले में भाग लेगी. भारत को उम्मीद है कि पहले ही दिन से मेडल्स की शुरुआत हो. 25 जुलाई को वुमेंस और मेंस इंडिविजुअल रैंकिंग राउंड होंगे.

बताते चले कि वुमेंस इंडिविजुअल रैंकिंग राउंड (Women’s Individual Ranking Round) दोपहर 1 बजे से शुरू होगा, जिसमें दीपिका कुमारी, भजन कौर और अंकिता भक्त हिस्सा लेंगी. इस राउंड में विभिन्न देशों की 64 महिलाएं प्रतिस्पर्धा करेंगी.इसके बाद मेंस इंडिविजुअल रैंकिंग राउंड शाम 5:45 बजे से होगा, जिसमें तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा और प्रवीण जाधव हिस्सा लेंगे. इस राउंड में भी 64 पुरुष प्रतिस्पर्धा करेंगे.

टॉप 16 जोड़ियां ही आगे बढ़ पाएंगी

आपको बता दे कि रैंकिंग राउंड के बाद यह तय होगा कि व्यक्तिगत और टीम स्पर्धाओं में भारत को कौन सी सीडिंग मिलेगी. टॉप-4 में जगह बनाने वाली टीमें सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेंगी, जबकि 8 और 12 नंबर वाली टीमें क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए एक-दूसरे का सामना करेंगी. मिक्स्ड टीम स्पर्धा में टॉप 16 जोड़ियां ही आगे बढ़ पाएंगी.

उद्घाटन समारोह 26 जुलाई को होगा

पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) कई मायनों में खास है. इस बार पेरिस ओलंपिक में 117 भारतीय खिलाड़ी 16 खेलों में 69 मेडल इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. उद्घाटन समारोह 26 जुलाई को होगा, लेकिन भारत का अभियान 25 जुलाई से तीरंदाजी के वूमेंस और मेंस इंडिविजुअल रैंकिंग राउंड से शुरू हो जाएगा. जानते हैं आप तीरंदाजी का पहला मुकाबला कहां फ्री में देख सकते हैं.

वूमेंस इंडिविजुअल रैंकिंग राउंड

25 जुलाई को तीरंदाजी का इंडिविजुअल रैंकिंग राउंड होने जा रहा है. पहला मैच दोपहर 1 बजे से शुरू होचुका है, जिसमें वूमेंस इंडिविजुअल रैंकिंग राउंड हो रहा है. इस राउंड में दीपिका कुमारी, भजन कौर और अंकिता भक्त हिस्सा लेंगी. दूसरा मैच शाम 5:45 बजे से शुरू होगा, जिसमें मेंस इंडिविजुअल रैंकिंग राउंड होगा. इस राउंड में तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा और प्रवीण जाधव प्रतिस्पर्धा करेंगे. दोनों ही राउंड्स में दुनिया भर के 64-64 तीरंदाज एक-दूसरे से मुकाबला करेंगे.

पेरिस 2024 ओलंपिक्स (Paris Olympics 2024) का टेलीकास्ट भारत में स्पोर्ट्स18 नेटवर्क के विभिन्न टीवी चैनलों पर लाइव देखा जा सकेगा. स्पोर्ट्स18 1 और स्पोर्ट्स18 1 एचडी चैनल इंग्लिश में प्रसारण करेंगे, जबकि तमिल और तेलुगु में भी प्रसारण के विकल्प होंगे। स्पोर्ट्स18 खेल और स्पोर्ट्स18 2 हिंदी भाषा में प्रसारण करेंगे, जबकि स्पोर्ट्स18 3 चैनल इंग्लिश में ग्लोबल एक्शन फीड देगा.

ओलंपिक्स की लाइव स्ट्रीमिंग

फ्री डिश पर देखने के लिए आप डीडी स्पोर्ट्स 1.0 पर जा सकते हैं. इसके अलावा, पेरिस 2024 ओलंपिक्स (Paris Olympics 2024) की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में उपलब्ध होगी.

इस बार विशेष नजरें दीपिका कुमारी और तरुणदीप राय पर होंगी, क्योंकि दोनों ही अपने करियर का चौथा ओलंपिक खेल रहे हैं. दीपिका कुमारी के लिए यह ओलंपिक खास है, क्योंकि वह इस बार एक बच्चे की मां के रूप में पहली बार ओलंपिक में हिस्सा ले रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *