-स्पोर्ट्स स्टेडियम में केपीएल और मीडिया खेल महोत्सव का दूसरा दिन
-टीमों का मुकाबला देखने के लिए दर्शक दीर्घा में ही खचाखच भीड़


हिमांशु भट्ट : कौशांबी संवाददाता


टेवां स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार को कौशांबी प्रिमियर लीग (केपीएल) और मीडिया खेल महोत्सव का दूसरा दिन भी भव्य रहा। दूसरे दिवस कुल तीन टीमों के बीच मुकाबले हुए। खिलाड़ियों की भिड़ंत देखने के लिए दर्शक दीर्घा खचाखच भरी रही।
पहला मुकाबला करारी किंग्स और देव प्रयाग हास्पिटल के बीच हुआ। करारी की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 135 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी देव प्रयाग हास्पिटल की टीम नौ विकेट के नुकसान पर 101 रनों में ही आल आउट हो गई। विजेता टीम के खिलाड़ी विपिन चौबे को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं, दूसरा मुकाबला विजय सुपर किंग और कौशांबी टाइगर के बीच हुआ। विजय सुपर किंग ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 147 रन बनाए। जवाब में उतरी कौशांबी टाइगर की टीम 129 रनों पर ही सिमट गई। विजेता विजय सुपर किंग के खिलाड़ी विनीत मिश्रा को मैन आफ द मैच चुना गया। तीसरा मुकाबला विजय सुपर किंग और करारी किंग्स के बीच हुआ। विजय सुपर किंग ने टास जीता। विरोधी टीम को हराकर मैच भी अपने नाम किया। इस मौके पर जेल अधीक्षक भूपेश सिंह, सीओ मंझनपुर अभिषेक सिंह, रणजी खिलाड़ी कृष्ण देव पांडेय, ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डा. अरुण केसरवानी, वरिष्ठ समाजसेवी राजीव सिंह, सतीश गोयल आदि मौजूद रहे।

2 comments on “करारी ने देव प्रयाग और सुपर किंग्स ने टाइगर को रौंदा

  1. बहुत सुंदर संडे मेंल बहुत तेजी से प्रगति पर है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *