स्पोर्ट्स स्टेडियम में केपीएल और मीडिया खेल महोत्सव का भव्य आगाज
-डीएम-एसपी ने फाटा काटकर किया प्रतियोगिता का शुभारंभ
फोटो
हिमांशु भट्ट : कौशांबी संवाददाता

टेवां स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में गुरुवार को कौशांबी प्रिमियर लीग (केपीएल) और मीडिया खेल महोत्सव का भव्य आगाज हुआ। डीएम राजेश कुमार राय व एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मैच देखने के लिए दर्शक दीर्घा में दर्शकों की खचाखच भीड़ नजर आई।
केपीएल के 10 वें संस्करण का पहला मैच पूजा स्पोर्टिंग क्लब और सुल्तान सुपर इलेवन के बीच हुआ । टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूजा स्पोर्टिंग क्लब ने निर्धारित 10 ओवर में 90 रन बनाए। टीम के खिलाड़ी ईलू ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 61 रनों का योगदान दिया। वहीं सुल्तान सुपर इलेवन के गेंदबाज तलहा ने चार विकेट झटके। जवाब में उतरी सुल्तान सुपर इलेवन टीम ने मात्र छह ओवर में मैच जीत लिया। टीम के लिए शशिवेंद्र ने ताबड़तोड बल्लेबाजी करके 68 रन बनाए । इसी तरह दूसरा मैच फौजी बिग्रेड व पश्चिमशरीरा की टीम के बीच हुआ। यह मैच पश्चिमशीरा की टीम ने जीता। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सुल्तान सुपर इलेवन ने टास जीत कर आठ ओवर में 64 रन बनाए । जवाब में पश्चिम शरीरा की टीम सिर्फ 38 रन ही बना सकी । तलहा एवं रैना की अच्छी गेंदबाजी की बदौलत 26 रन से मैच जीतकर सुल्तान सुपर इलेवन सेमी फाइनल की पहली टीम बनी। इस मौके पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के उवैद कमाल, भरवारी नगर पालिका की अध्यक्ष कविता पासी, सांसद प्रतिनिधि प्रशांत केसरी, पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष महेंद्र गौतम, ओलंपिक संघ के जिलाध्यक्ष डा. अरुण केसरवानी, खंड शिक्षा अधिकारी जवाहर लाल यादव, नरेश सोनकर, रमेश अग्रहरि, विजय तिवारी, अंशुल केसरवानी, प्रेम कुमार, सुरेंद्र कुमार उर्फ बीरू सुल्तानपुरी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *