केरल में पहली AI रोबोट टीचर को बनाया गया है. इसकी चर्चा देश-विदेश में बडे पैमाने पर की जा रही है. आइये AI रोबोट टीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं.

इन दिनों AI को लेकर देश ही नहीं दुनियाभर में खूब चर्चा हो रही है. AI ने कई सारी चीजों को आसान कर दिया है. जिस वजह से लोग AI पर निर्भर होते जा रहे हैं. AI को लेकर कई सारे कोर्सेस भी डेवलप हो चुके हैं. जिसे स्कूलों व कॉलेजों में पढ़ाया जा रहा है. लेकिन इसी बीच AI को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. केरल में पहली AI रोबोट टीचर को बनाया गया है. जो स्कूल में बच्चों को पढ़ा रही है. इसकी चर्चा देश-विदेश में बडे पैमाने पर की जा रही है. आइये AI रोबोट टीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं.

विदेशों में AI की मदद से कई सारे रोबोट बनाए गए हैं. जिससे तरह-तरह के काम लिए जाते हैं. आपने रेस्त्रां में रोबोट को खाना परोसते देखा होगा. लेकिन रोबोट को स्कूल के बच्चों को पढ़ाते शायद नहीं देखा होगा, और न ही कभी सुना होगा. केरल में अब रोबोट से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है.

इस AI रोबोट टीचर का नाम आइरिस है. जो एक ह्यूमनॉइड रोबोट है. आइरिस पिछले महीने से केरल में मौजूद केटीसीटी हायर सेकंडरी स्कूल में बच्चों को पढ़ा रही है. इस स्कूल में करीब 3 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स पढ़ते हैं. यह रोबोट स्कूल में बच्चों के बीच बेहद पॉपुलर हो रही है. रोबोट टीचर आइरिस  महिला टीचर की तरह साड़ी पहनती है. आइरिस में कई सारी खूबियां हैं. जिसके कारण इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

आइरिस तीन भाषाओं में बात करती है

AI रोबोट आइरिस को मेकरलैब्स एडुटेक ने बनाया है. वे कहते हैं कि आइरिस देश की पहली AI रोबोट टीचर है. वे तीन भाषाओं में बात करती है. बच्चों को  हार्ड से हार्ड सवालों के जवाब आसानी से दे सकती है. इसे चैटजीपीटी जैसे प्रोग्रामिंग की तरह बनाया गया है. आइरिस का नॉलेज प्रोग्रामिंग बेसिस है. जिसमें अन्य ऑटोमेटिक शिक्षण उपकरणों से ज्यादा क्षमता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *