आमिर खान की मशहूर फिल्म ‘पीके’ से एक एक्टर की किस्मत कुछ ऐसे ही बदल थी, जो कभी सड़कों पर भीख मांगता था. वह ब्लॉकबस्टर फिल्म में सिर्फ 5 सेकंड के रोल में नजर आया और आज अच्छी जिंदगी गुजार रहा है. उनके पास नौकरी है, गर्लफ्रेंड है और वे सोशल मीडिया पर एक्टिव भी हैं.

एक्टर मनोज रॉय की किस्मत एक फिल्म से बदली, जो कभी दिल्ली के जंतर-मंतर में भीख मांगकर जिंदगी गुजार रहे थे. आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ में उनका 5 सेकंड का रोल टर्निंग प्वॉइंट साबित हुई.

मनोज रॉय के पिता दिहाड़ी मजदूर हैं. एक्टर के जन्म के बाद ही उनकी मां चल बसी थीं. पिता बीमारी से पीड़ित हुए, तो वे पाई-पाई को मोहताज हो गए. वे पढ़ाई छोड़कर भीख मांगने लगे. बेहतर काम की तलाश उन्हें दिल्ली खींच लाई, लेकिन यहां भी निराशा हाथ लगी. वे दिल्ली में अंधे की एक्टिंग करके भीख मांगने का काम करने लगे.

मनोज रॉय को फिल्म ‘पीके’ में काम का ऑफर कैसे मिला था, इसका जिक्र उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था. वे बोले थे, ‘जब मैं जंतर-मंतर में भीख मांगता था, तब दो लोग मेरे पास आए और पूछा कि मुझे एक्टिंग आती हैं? मैंने उन्हें बताया कि मैं अंधे होने की एक्टिंग करके दो वक्त की रोटी का बंदोबस्त करता हूं.’

मनोज रॉय को दोनों सज्जन 20 रुपये के साथ फोन नंबर देकर निकल गाए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मनोज रॉय फिर ‘पीके’ में बिखारी के रोल के लिए ऑडिशन देने नेहरू स्टेडियम पहुंचे, जहां उनके अलावा 7 और बिखारी ऑडिशन देने पहुंचे थे. वे याद करते हुए बताते हैं, ‘मुझे एक्टर और फिल्म की परवाह नहीं थी. मेरे लिए सेलेक्ट होने तक खाना ही मायने रखता था.’

मनोज रॉय को 5 सेकंड के रोल से जो कमाई हुई थी, उससे उनकी किस्मत पलट गई. वे अपने गांव वापस लौट गए और वहां एक दुकान खरीद ली. वे कहते हैं, ‘मेरे पास दुकान का काम है, फेसबुक अकाउंट हैं औ सुंदर सी गर्लफ्रेंड है. लोग उन्हें प्यार से पीके हनी सिंह कहकर बुलाते हैं.’ अगर फिल्म ‘पीके’ में उन्हें 5 सेकंड का रोल भी नहीं मिलता, तो शायद उनकी किस्मत खराब होती. ‘पीके’ ब्लॉकबस्टर रही, जिसने बॉक्स ऑफिस से 722 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. फिल्म में आमिर खान के अलावा सुशांत सिंह राजपूत और अनुष्का शर्मा भी लीड रोल में हैं.

viralnews #newstoday #newsfeed #PK #bollywoodmovies

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *