Astro mail :

वैदिक ज्योतिष अनुसार वैभव और धन के दाता शुक्र ग्रह लगभग 1 महीने बाद राशि परिवर्तन करते हैं। ऐसे में आपको बता दें कि 7 मार्च को शुक्र ग्रह कुंभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं। ज्योतिष अनुसार कुंभ राशि पर शनि देव का आधिपत्य है और शुक्र ग्रह की शनि देव के साथ मित्रता है। ऐसे में शुक्र ग्रह के गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं जिनकी इस समय किस्मत चमक सकती है। साथ ही अपार धनलाभ हो सकता है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…

मकर राशि (Makar Zodiac)

शुक्र ग्रह का गोचर मकर राशि के जातकों अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी गोचर कुंडली के दूसरे भाव पर संचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही आमदनी में वृद्धि के साथ आय के कई और स्त्रोत खुलेंगे। वहीं इस समय आपका बैंक- बैलेंस भी बढ़ सकता है। वहीं निजी जीवन में भी यह दौर बेहतरीन साबित होगा और आपकी योग्‍यता बढ़ेगी। साथ ही अगर व्यापारियों को पैसा फंसा हुआ था तो वो इस दौरान मिल सकता है। वहीं अगर आप मार्केटिंग, कम्यूनिकेशन, कला, शिक्षा और फिल्म लाइन से जुड़े हुए हैं तो आपके लिए यह समय शुभ साबित हो सकता है

वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)

शुक्र ग्रह का गोचर वृश्चिक राशि के जातकों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह गोचर आपकी राशि से चतुर्थ भाव पर होने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको वाहन और प्रापर्टी की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी। वहीं नौकरीपेशा लोगों को नए और बेहतरीन अवसर इस बीच आ सकते हैं। परिवार के साथ कहीं शानदार ट्रिप पर जाने का प्रोग्राम बन सकता है। वहीं इस समय आपके माता के साथ संबंध अच्छे रहेंगे

तुला राशि (Tula Zodiac)

आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह एक तो आपकी राशि के स्वामी हैं। साथ ही शुक्र ग्रह आपकी राशि से पंचम भाव पर भ्रमण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको संतान से संबंधित शुभ समाचार मिल सकता है। साथ ही  जो लोग परिवार बढ़ाने की प्लानिंग कर रहे थे, उन्हें संतान सुख प्राप्त हो सकता है। वहीं जिन प्रेमी जोड़ों की बहुत कोशिशों के बाद भी बात नहीं बन पा रही थी, उनका विवाह योग बनता दिख रहा है। साथ ही अगर आप छात्र हैं तो आप किसी उच्च संस्थान में एडमिशन ले सकते हैं

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *