मथुरा, भारत में होली का पर्व शुरू होने को है. इसकी प्राथमिक तैयारी हो गई है. श्री कृष्ण और राधा के नगर में होली की धूमधाम है. राधा और कृष्ण के साथ, गोपियों, भक्तों की यह होली 2 अप्रैल 2024 तक चलेगी.
बरसाना के श्री लाडली जी मंदिर में पहले दिन लड्डू मार होली हुई. नंद गांव और बरसाना के गोस्वामी समाज के लोगों ने जमकर लड्डू मार होली खेली.
रंग भरी एकादशी के दिन से वहाँ उत्साह और बढ़ जायेगा.
17 मार्च को लड्डू होली खेलने के बाद बरसाना के लोग 18 मार्च को लठमार होली खेलेंगे. इसके बाद 19 मार्च को नंद गांव और रावल में लठमार होली होगी. श्री कृष्ण के जन्म स्थान और ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में 20 मार्च को और गोकुल में छड़ी मार होली 21 मार्च को होगी.
24 मार्च को पालन 25 को धुलेडी, 26 को बलदेव गांव और 27 को पठान में होली होगी. 21 मार्च को महावन और 2 अप्रैल को रंग जी मंदिर में जोरदार होली खेली जाएगी. इस बीच वृंदावन में बाहरी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है. भारी संख्या में लोगों के आवागमन के कारण सुरक्षा के तगड़े इंजम किए गए हैं. 400 साल पुरानी परंपरा को निभाते हुए राधा वल्लभ मंदिर से 20 मार्च को राधा कृष्ण बाजी में बैठकर नगर का भ्रमण करेंगे और इसी दिन से होली की शुरुआत मानी जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *