प्रयागराज: जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन्स स्थित एसबीआई के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। गुरुवार को बड़ी संख्या में बैंक के बाहर जुटे कांग्रेसियों ने इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे पर मोदी सरकार और एसबीआई के खिलाफ नारेबाजी करते हुए घेरा डालो, डेरा डालो विरोध प्रदर्शन किया। गंगापार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने कहा की इलेक्टोरल बॉन्ड चंदा दाता है उसे सुप्रीम कोर्ट सार्वजनिक करने की बात कही थी, लेकिन एसबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से 30 जून तक का समय मांगा है। इस बात को लेकर कांग्रेस देशव्यापी विरोध प्रदर्शन एसबीआई के खिलाफ कर रही है। प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी का कहना है कि एसबीआई बीजेपी से घूस लेकर उसे बचा रही है। पार्टी के जिला शहर कमेटी के प्रवक्ता हसीब अहमद ने बताया की राजनीतिक दलों द्वारा भुनाए गए प्रत्येक चुनावी बॉण्ड के विवरण पर एसबीआई केन्द्र सरकार के इशारे पर हीलाहावली कर रही है।

प्रदर्शन के दौरान: जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी, संजय तिवारी, प्रो०रामकिशोर शास्त्री, हसीब अहमद, प्रमोद पटेल, मनोज पासी, रईस अहमद, राकेश पटेल, एतेशाम अहमद, सुनील यादव, संतोष सिंह, नरेंद्र आदिवासी, रजनीश विश्रामदास, पीयूष यादव, अनिल कुशवाहा, अभिषेक यादव, सुरेश पटेल, अफान असहर, धीरज विश्वकर्मा, विकास चौरसिया, शिवम यादव, आशुतोष मिश्रा, विनोद कुमार, नंदू पासी, शिव प्रकाश मौर्य, राम मूर्ति प्रजापति, दयाराम बिंद, नदीम अहमद, नरेंद्र यादव, सद्दाम अहमद, सुनील पांडेय, अमन मुस्तफा, भानू प्रकाश कुशवाहा, शीश अहमद, ओम प्रकाश बिंद, रवि गुप्ता, अश्वनी कुमार गौतम, गगन सिंह, दिनेश भारतीय समेत आदि लोग मौजूद रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *