दरअसल, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के पास स्थित दयालपुर एक ऐसा रेलवे स्टेशन है, जहां के स्थानीय लोग टिकट खरीदने के बावजूद ट्रेन का सफर नहीं करते हैं. इसके पीछे की वजह काफी दिलचस्प है. 

टिकट खरीदने के बावजूद लोग नहीं करते सफर 

मिली जानकारी के अनुसार, देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु ने 1954 में तत्कालीन रेलवे मंत्री लाल बहादुर शास्त्री से आग्रह करके दयालपुर में रेलवे स्टेशन बनाए जाने की मांग की थी. जिसके बनने के लगभग 50 साल तक सब कुछ ठीक चलता रहा. गांव वालों के लिए रेलवे का सफर आसान हो गया था. 

हालांकि साल 2006 में इस रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया गया. इसके पीछे की वजह बताई गई कि इस रेलवे स्टेशन से टिकट कम लिए जाने लगे थे. जिसकी वजह से इस रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया गया था. 

बहरहाल, साल 2020 में स्थानीय सांसद, विधायक और लोगों के प्रयास से इस रेलवे स्टेशन को दोबारा से बहाल किया गया. अब स्टेशन बंद न हो, इसलिए कुछ स्थानीय लोग अपनी क्षमतानुसार टिकट तो खरीदते रहते हैं, मगर वो ट्रेन का सफर नहीं करते. वो सिर्फ अपने क्षेत्र के रेलवे स्टेशन को बंद होने से बचाने के लिए ऐसा करते हैं.        

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *