बीपी सिंह, सन्डे मेल प्रतापगढ़.
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सीधे तौर पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और सैफई परिवार पर सीधा हमला बोल दिया है. प्रतापगढ़ में उन्होंने कहा कि साइकिल पंचर करना जरूरी है. वही करने निकला हूँ. कांग्रेस पिछड़ी जाति के प्रधान मन्त्री मोदी को गाली दे रही, अखिलेश यादव और उनका परिवार केशव प्रसाद को बेइज्जत कर रहे हैं.

शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी श्री संगम लाल गुप्ता का नामांकन पत्र दाखिल किया गया. इसकी अगुवाई उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने की. नामांकन सभा के मुख्य अतिथि के रूप में केशव प्रसाद मौर्य ने कार्य कर्ताओं में जोश का संचार किया. उन्होंने..
कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोला.
कहा है की पिछड़ी जातियों का आरक्षण काटकर मुसलमानों को धर्म के नाम पर तुष्ट करना चाहते हैं राहुल गाँधी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश के संसाधन मुसलमानों को दिए जाने की पक्षधर है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस बार 400 पार होगी.
एक बार फिर से मोदी जी की सरकार बनेगी.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में गुंडों को उनकी औकात बता दी गई है. तानाशाही और दबंगई के दिन लद चुके हैं. परिवार वादी लोग सिर्फ अपने घर के लोगों को सँसद भेजने के लिए जुटे हैं. सपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने उन्होंने कहा कि यह लोग सिर्फ अपने परिवार की सोचते हैं.

पूर्वांचल में विकास का काम हो रहा है. सड़क, अस्पताल से लेकर सुरक्षा और किसानों ने की आय बढ़ाने का काम मोदी और योगी की सरकार ने किया है.

उप मुख्यमंत्री दोपहर 12:00 के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता का नामांकन पत्र दाखिल कराने के लिए पहुंचे थे.
श्री मौर्य ने इस मौके पर हुई सभा को संबोधित संबोधित करते हुए कहा कि अब उत्तर प्रदेश में माफियाओं के खत्म हो गए हैं.

किसानों, गरीबों और पिछड़ों की बात सरकार और सत्ता में बैठे लोग न सिर्फ सुन रहे हैं बल्कि उनके सपनों को साकार करने में जुटे हैं.
लखनऊ से हैलीकॉप्टर से कटरा मेदनीगंज में आये केशव प्रसाद मौर्य के स्वागत में भारतीय जनता पार्टी और सहयोगी दलों के नेताओं ने जोरदार नारेबाजी की. विशाल जुलूस के रूप में पार्टी प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता का नामांकन जुलूस निकला. शंख ध्वनि और मन्त्रोंच्चार के बीच कटरा मेदनीगंज से रवाना हुए लोग भारी संख्या में रूपापुर मैदान पर आईटीआई के पास इकट्ठा हुए.
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वहां मौजूद युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों, किसानों, व्यापारियों में जोश भर दिया.
अच्छी खासी भीड़ देखकर मंच पर आसीन नेता गदगद हो गए. पूरे सभा स्थल पर जो राम को लाएं हैं… हम उनको लाएंगे… गीत के बोल, जय श्री राम का 3 उदद्घोष और हर हर महादेव के स्वर गूँजते रहे. सभा स्थल पर पानी और मूलभूत सुविधाएं संगठन ने मुहैया करवा रखी थी. तीखी धूप के बावजूद महिलाओं और बुजुर्गों का उत्साह देखने लायक था. अनेक लोगों ने सांसद संगम लाल गुप्ता की जीत के लिए शीतला देवी धाम में प्रार्थनाएं की.
कार्यकर्ताओं के समूह जय श्रीराम के जोरदार नारे लगाते हुए सभा में लगातार शामिल होते रहे.

सभा स्थल पर बने पंडाल पर स्थानीय कलाकारों ने अपनी नृत्य और लोक गायन का प्रदर्शन किया. लोगों ने जबरदस्त तालियों के साथ उनका उत्साह भी बढ़ाया.

सभा स्थल पर बने मुख्य मंच पर उप मुख्यमंत्री के साथ श्री मौर्य के साथ पार्टी प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता, जिले के प्रभारी कौशलेंद्र पटेल, भाजपा के जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, प्रतापगढ़ के चुनाव प्रभारी सुशील उपाध्याय, राय साहब सिंह राजेश सिंह, सूर्य प्रकाश पटेल, अंशुमान सिंह, विजय मिश्रा, रुचि केसरवानी, जगत सरोज, जयराम बनवासी, पूर्व मन्त्री मोती सिंह, पूर्व मन्त्री शिवाकांत ओझा, पूर्व विधायक धीरज ओझा, पूर्व सांसद
राजकुमारी रत्ना सिंह, राम शिरोमणि शुक्ला, उमेश द्विवेदी, हरी प्रताप सिंह विधायक राजेंद्र मौर्य, नागेश प्रताप सिंह अपना दल एस के विधायक जीत लाल पटेल, राजा अनिल प्रताप सिंह, बृजेश शर्मा, लक्ष्मी नारायण गुरु जी, देवानंद त्रिपाठी, जवाहरलाल श्रीवास्तव, स्वामीनाथ शुक्ला, ओम प्रकाश त्रिपाठी हरि ओम मिश्र, शिवानी माताहेलिया दिनेश ज्योतिषी, पंकज मिश्रा बरदाहा, अशोक त्रिपाठी, रतन जैन, मनजीत छाबड़ा, संजीव आहूजा, गिरधारी सिंह, अवधेश मिश्रा, शिव शंकर सिंह, कुंदन सिंह, चंदन प्रकाश पाल, नीलम हिंद, राम बौद्ध पांडे, अतुल श्रीवास्तव, कुलवंत सिंह मनोज तिवारी, पप्पन सिंह, अखिलेश द्विवेदी, उदय पांडे, अशोक सरोज, अनुराग मिश्रा, पवन सिंह, राम जी मिश्रा, अशोक मिश्रा समेत प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे.
कार्य क्रम में भारतीय जनता पार्टी, निषाद पार्टी, अपना दल, सुभाषपा के नेताओं के साथ सभी विधायक पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री, ब्लॉक प्रमुख जिला पंचायत, पालिकाओं के अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष समेत समस्त पदाधिकारी गण अपनी-अपने दलबल के साथ मौजूद रहे.

एक पर्चा पहले दाखिल किया
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम में कुछ संशोधन हो जाने के कारण भाजपा के सांसद प्रत्याशी सांसद संगम लाल गुप्ता ने ते मुहूर्त के मुताबिक सभा से पहले एक नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट में दाखिल कर दिया. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी नेता श्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ दूसरा नामांकन पत्र दाखिल किया गया. इस दौरान प्रमुख पदाधिकारी और विधायक गण मौजूद रहे.

संगठन और नेताओं की एक जुटता

सभा में सभी विधानसभाओं रामपुर खास, रानीगंज, विश्वनाथगंज, प्रतापगढ़ सदर, पट्टी से लेकर पूरे जिले के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, बूथ से लेकर यूथ मोर्चा के पदाधिकारी नामांकन जुलूस में जुटे.
भगवा धारण करके आए युवा आकर्षण का केंद्र रहे.महिलाओं की अच्छी खासी भागीदारी होने से न केवल संगठन में उत्साह रहा बल्कि महिलाओं में भी जबरदस्त उत्साह देखा गया. महिलाओं की टोलियां संकल्प लेकर लौटी की भाजपा प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता को भारी से भारी मतों से जिताने के लिए वे टोलियाँ बनाकर अपने पड़ोस की महिलाओं और बेटियों के साथ अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करेंगी. नामांकन में दिखी एकजुटता और सक्रियता देखकर सभा की टोह लेने आये विरोधी खेमे के ‘कुछ नेता’ भी हैरत में पङ गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *