19 मार्च , प्रयागराज ।
उत्तर प्रदेश के हर जरूरतमंद नागरिक को उनकी जरूरत के अनुसार योगी सरकार सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर रही है । गरीब और निर्बल वर्ग को अपना मकान, बुजुर्गों को पेंशन, गरीब की बेटियों के हाथ पीले कराने से लेकर बच्चों को छात्रवृत्ति और निशुल्क कोचिंग जैसी सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं को सरकार आगे बढ़ा रही है। प्रयागराज में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है । राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना भी इसी का हिस्सा है।

राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना में प्रयागराज अव्वल

सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को आर्थिक रूप से सामाजिक आश्रय प्रदान करने में प्रदेश सरकार निरंतर प्रयास कर रही है । प्रयागराज के डीएम नवनीत सिंह चहल के मुताबिक जिले में राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना में सौ फीसदी का लक्ष्य हासिल किया गया है। जिले में 1 अप्रैल 2023 से 29 फरवरी 2024 तक 01 लाख से 60 हजार पात्र बुजुर्गों को इसका लाभ मिला है। इस योजना में जिले में 1 लाख 20 हजार 207 लोगों ने आवेदन किया था जिसमे 1 लाख 16 हजार 254 आवेदन अनुमोदित हुए है। राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना बुजुर्गों के लिए सबसे बड़ा सहारा हैं । इसकी पात्रता में 60 साल से अधिक आयु के ऐसे बुजुर्ग आते हैं जो अगर ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो उनकी सालाना आय ₹46,080 से और अगर शहरी क्षेत्र से हों तो सालाना आय ₹56,460 से ज्यादा न हो ।
इस योजना के तहत सरकार ने पेंशन राशि को 500 से बढ़ाकर 1000 रूपये कर बड़ी राहत दी । अब इस राशि को बढ़ाकर 1500 प्रति माह करना प्रस्तावित है ।

सामाजिक सुरक्षा की अन्य योजनाओं में भी अव्वल
प्रयागराज जिले ने पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन में भी सौ फीसदी लक्ष्य हासिल किया है। समाज कल्याण अधिकारी प्रज्ञा पांडेय के मुताबिक जिले में 1 अप्रैल 2023 से 29 फरवरी 2024 तक 1 लाख 54 महिलाओं ने आवेदन किया जिन्हे इसका लाभ दिया जा चुका है। जिले में राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना ने 1 अप्रैल 2023 से 29 फरवरी 2024 के दौरान 1,256 आवेदन आए जांच के बाद जिसमे 540 का अनुमोदन किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *