लोकसभा चुनाव 2024 के तहत पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन है। गौरतलब है कि नामांकन के साथ हलफनामा दायर कर उम्‍मीदवारों को आय का ब्यौरा समेत सभी जानकारियां साझा करनी होती हैं।

पहले चरण मेंअब तक दाखिल किए गए नामांकन में से एक प्रत्याशी अपनी संपत्ति के ब्यौरो को लेकर काफी चर्चा है, क्योंकि पिछले चुनाव में वह देश के सबसे अमीर सांसद थे। उनकी संपत्ति में अब और भी इजाफा हुआ है।

आखिर वो प्रत्‍याशी कौन है जिनके पास है सबसे ज्यादा सम्पत्ति ?

ये हैं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र और छिंदवाड़ा से मौजूदा सांसद नकुलनाथ। कांग्रेस ने इस बार भी उन्हें छिंदवाड़ा से टिकट दिया है। अपने हलफनामे में नकुलनाथ ने बताया है कि उनके पास कुल 700 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इसमें 649,51,96,174 रुपये की चल संपत्ति एवं 48,07,86,433 रुपये की अचल संपत्ति है।

सबसे अमीर सांसद

बता दें कि नकुलनाथ 2019 के लोकसभा चुनाव में भी देश के सबसे अमीर सांसद थे। उस वक्त चुनावी हलफनामे में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 630 करोड़ रुपये बताई थी। जोकि इस बार बढ़कर लगभग 700 करोड़ रुपये हो गई है। नकुलनाथ की ओर से दिए गए संपत्ति विवरण के अनुसार, उनके पास 147.58 कैरेट के हीरे और नग हैं।

इसके अलावा 1896 ग्राम सोना और 7.630 किलोग्राम चांदी भी नकुलनाथ के पास है। उन्होंने आभूषणों की कुल कीमत 2.2 करोड़ रुपये पए बताई है। वहीं, उनके पास 6.46 लाख रुपये की पेंटिग भी है। साथ ही उनकी पत्नी के पास 881.31 कैरेट के हीरे-जवाहरात और 2.75 करोड़ रुपये के आभूषण हैं।

सालाना आय

हलफनामे में नकुलनाथ ने अपनी सालाना आय का ब्यौरा भी दिया है। जिसके अनुसर, साल 2018-19 में उनकी सालाना आय 4.98 करोड़ रुपये थी, जोकि  2019-20 में यह बढ़कर 11.60 करोड़ रुपये हो गई। वहीं 2020-21 में 2.39 करोड़ आय हुई। इसके बाद 2021-22 में 3.76 करोड़ एवं 2022-23 में 7.89 करोड़ सालाना आय उन्होंने अर्जित की।

नहीं है आपराधिक केस

नकुलनाथ ने हलफनामे में यह भी बताया है कि उन पर कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है, न ही उनके नाम पर कोई भी गाड़ी, हेलीकॉप्टर या प्लेन रजिस्टर्ड है। बता दें कि 2019 में मध्य प्रदेश से कांग्रेस के केवल नकुलनाथ ही चुनाव जीते थे। पार्टी ने उन्हें दोबारा से छिंदवाड़ा से मैदान में उतारा है। उनके खिलाफ भाजपा ने विवेक बंटी साहू को प्रत्याशी बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *