गुफ़्तगू’ के अगले अंक के ‘ग़ाज़ीपुर के वीर’ कॉलम मे बाबू सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। पांच जुलाई 1911 को ग़ाज़ीपुर जनपद की मोहम्मदाबाद तहसील के कुण्डेश्वर गांव में बाबू सिद्धेश्वर सिंह स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं। देश की आज़ादी के लिए इन्होंने घर-द्वार त्याग दिया था। कई बार जेल की हवा खानी पड़ी थी। आज़ादी के बाद विधानसभा के लिए चुने गए। सिद्धांत से कभी समझौता नहीं किए

इस बार इस कॉलम के लिए अमरनाथ तिवारी अमर ने लिखा है। अब तक इस कॉलम में बारी-बारी से गुलाम रब्बानी, शौक़तउल्लाह अंसारी, फ़रीदुल हक़ अंसारी, स्वामी सहजानंद सरस्वती, डॉ. विवेकी राय, राजेश्वर सिंह, श्रीकृष्ण राय हृदयेश, नज़ीर हुसैन, वीर अब्दुल हमीद, डिप्टी सईद, राही मासूम रज़ा, ख़ान बहादुर मंसूर अली, डॉ. मुख़्तार अंसारी, बदरुद्दीन ख़ान, उस्मान बहादुर, कैप्टन अब्दुल गनी, ख़ामोश ग़ाज़ीपुरी, गोपाल राम गहमरी, हारुन रशीद, भोलानाथ गहमरी, अंजुम ग़ाज़ीपुरी, विश्वनाथ सिंह गहमरी, जैनुल बशर और सूफ़ी शम्सुद्दीन के बारे में जानकारी दी जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *