-मंगलवार को कौशांबी आएंगे पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्य सभा सांसद डा. दिनेश शर्मा
-कौशांबी, प्रतापगढ़ व फूलपुर संसदीय सीटों के विस्तारकों को देंगे जीत का मंत्र


हिमांशु भट्ट : कौशांबी संवाददाता

कौशांबी संसदीय सीट पर वर्ष 2014 के बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में भी कमल खिला। हालांकि, इसके पीछे मोदी मैजिक का अहम किरदार रहा। अब साल 2024 के चुनाव की अधिसूचना किसी भी दिन लागू हो सकती है। यही वजह है कि सियासी दलों ने फतह की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है। भाजपा, सपा के कार्यालयों में मैराथन बैठकों का दौर जारी है। तकरीबन हर दिन कोई न कोई नेता माहौल बनाने आ रहा है। यहां अब बड़े नेताओं का आगमन भी आरंभ हो गया है। मंगलवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद डा. दिनेश शर्मा आएंगें। वे यहां कोहोर्ट सम्मेलन के जरिए अधिवक्ताओं, शिक्षकों, चिकित्सकों, व्यापारियों आदि से वार्ता कर उन्हें अपने पाले में करने का प्रयास करेंगे। बड़ी बात यह कि फूलपुर, प्रयागराज व कौशांबी लोकसभा सीटों के विस्तारकों संग बैठक भी करेंगे। इस बैठक में सीटों का माहौल जानने के बाद यह भी बताएंगे कि जीत के लिए क्या करने की जरुरत है। इससे पहले पूर्व डिप्टी सीएम शक्तिपीठ कड़ा धाम जाकर मां शीतला का दर्शन करेंगे। पार्टी के अन्य कार्यक्रमों, अभियानों में भी हिस्सा लेंगे।

नेता जी बताएंगे कि ‘हम ही खेवनहार’


पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद डा. दिनेश शर्मा के आगमन को लेकर टिकट राह देख रहे नेता भी उत्साहित हैं। भाजपा ने ऐसे सभी नेताओं को कार्यक्रम कामयाब बनाने का जिम्मा सौंपा है। अब नेता कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास तो कर ही रहे हैं। साथ में पूर्व डिप्टी सीएम को यह भी बताने से नहीं चूकेंगे कि टिकट मिलने पर वह ही भाजपा की नैया पार लगाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *