बनारस, सन्डे मेल.
अपना दल (बलिहारी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मराज पटेल मिर्जापुर से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे.
पार्टी की एक बैठक में यह फैसला बनारस और मिर्जापुर की इकाई के प्रस्ताव के बाद मंजूर किया गया.अपना दल बौद्धिक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रविंद्र नाथ द्विवेदी ने बताया की पार्टी की बनारस और मिर्जापुर इकाई ने स्थानीय कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष को मिर्जापुर से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव रखा, जिसे राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने ध्वनि मत के साथ मंजूर कर दिया.अपना दल बलिहारी जल्द ही नामांकन दाखिल करने की तारीख का ऐलान करेगा.
डॉक्टर द्विवेदी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के संगठन के पुराने नेता मनोज श्रीवास्तव ने मौजूदा सांसद अनुप्रिया पटेल की तानाशाही के खिलाफ पार्टी छोड़कर स्थानीय मंच बना लिया था. श्रीवास्तव ने भी अपना दल (ब) के समर्थन का ऐलान किया है.
आपको बताते चलें की 2017 में जब अनुप्रिया पटेल ने मूल अपना दल के खिलाफ जाकर अपने पति और कुछ कार्यकर्ताओं के जरिए अपना दल सोनेलाल नाम का संगठन बनाया था और उससे कार्यकर्ताओं को बाहर करके अपने पति आशीष पटेल को अध्यक्ष बना दिया था. इस पर डॉक्टर सोनेलाल पटेल और इंजीनियर बलिहारी पटेल के साथ काम करने वाले कार्यकर्ताओं ने अपना दल (बलिहारी) के नाम पर नए दल का निर्माण किया था. तभी से अपना दल (ब) ने समाज के बीच जाने का काम शुरू कर दिया था.
अपना दल (सोनेलाल) भी जवाहर पटेल, अवध नरेश, बीपी सिंह, करुणा शकर, नील रतन पटेल और अन्य कार्यकर्ताओं की अगुवाई में बनाया गया था. लेकिन बाद में जवाहर पटेल को बीमार बताकर हटा दिया गया. बाद में उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य बनाये जाने के एवज में जवाहर पटेल ने अनु प्रिया पटेल के पति के आगे सरेंडर कर दिया था.
एक समझौते के अध्यक्ष पद से ह टाये जाने के बाद उनको सचिव बना दिया गया. और अनुप्रिया के पति खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष पर काबिज हो गए. इसके बाद अपनी पत्नी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर खुद को कार्य वाहक अध्यक्ष घोषित कर दिया. इस तरह के परिवार वाद का विरोध करते हुए मूल कार्य कर्ताओं ने अपना दल बलिहारी के नाम से नया संगठन बनाकर कमेरा समाज के हितों के लिए अलख जगाने का काम अपना दल बलिहारी कर रहा है.
उत्तर प्रदेश के कुर्मी बहुल इलाकों अवध और पूर्वांचल में अपना दल बलिहारी ने 18 जिलों में तेजी के साथ अपना स्थान बनाया है.
मिर्जापुर में अपना दल सोनेलाल की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय वाणिज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल भारतीय जनता पार्टी गठबंधन के सहयोग से इस बार फिर चुनाव मैदान में होगी. सोनेलाल के ही पुराने कार्यकर्ता धर्मराज पटेल का सामना अपने ही नेता डॉक्टर सोनेलाल पटेल की बेटी से होगा .
पार्टी के बौद्धिक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रविंद्र नाथ द्विवेदी कहते हैं कमेरा बनाम लुटेरा की लड़ाई है.
मिर्जापुर में पति-पत्नी की करगुजारियों से न सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और अपना दल के पदाधिकारी तंग और निराश हैं.बल्कि आम जनता भी अपने आप को उत्पीड़ित महसूस कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *