कानपुर: बीजेपी की पांचवीं लिस्ट रविवार देर रात आ गई है। कानपुर से सांसद सत्यदेव पचौरी ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को उन्होंने संक्षिप्त पत्र लिखा था। जिसकी एक प्रति उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट की थी। सत्यदेव पचौरी ने कहा था कि वह चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं हैं, लेकिन पार्टी की सेवा करना जारी रखेंगे। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष से 2024 के चुनावों के लिए उनके नाम पर विचार न करने को कहा है। वहीं, देर रात बीजेपी की ओर से जारी पांचवीं लिस्ट में सत्यदेव पचौरी की जगह पर रमेश अवस्थी को बीजेपी ने टिकट दे दिया है।

शनिवार से दिल्ली बीजेपी ऑफिस में उम्मीदवार को लेकर मंथन चल रहा था। बैठक में शनिवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए थे। इसके अलावा नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत अन्य नेता शामिल हुए थे।

बता दें कि कानपुर से सांसद सत्यदेव पचौरी के टिकट काटे जानें की अटकलें थीं। लिस्ट जारी होने से पहले सत्यदेव पचौरी ने एक्स पर पोस्ट करके चुनाव नहीं लड़ने की जानकारी दी थी। उसके थोड़ी देर बाद बीजेपी ने लिस्ट जारी कर दी थी, जिसमें रमेश अवस्थी को कानपुर से उम्मीदवार बनाया है।

कानपुर में चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा। जबकि 4 जून को मतगणना होगा। लोक सभा चुनाव में कानपुर सीट के अंतर्गत गोविंद नगर, सीसामऊ, आर्य नगर, किदवई नगर, कानपुर कैंट विधानसभा सीट आती है। इसमें 16 लाख 52 हजार मतदाता मतदान करेंगे। 13 मई को कानपुर लोकसभा के 342 मतदान केंद्रों के 1607 पोलिंग बूथ पर मतदाता मतदान करेंगे।

शहर में 16 लाख 52 हजार मतदाता करेंगे मतदान
मतदाताओं के हिसाब से बात की जाए तो कानपुर लोकसभा सीट में गोविंदनगर, सीसामऊ, आर्यनगर, किदवईनगर और छावनी विधानसभा की सीटें आती हैं। कानपुर लोकसभा में 16 लाख 52 हजार 314 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कुल मतदाताओं में आठ लाख 80 हजार सात पुरूष और सात लाख 72 हजार 180 महिला मतदाता शामिल हैं। कुल मतदाताओं में 126 वोटर थर्ड जेंडर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *