हिमांशु भट्ट : कौशांबी।

अधिसूचना जारी होने से पहले ही कौशांबी लोकसभा सीट का सियासी पारा गर्म हो गया है। इस सीट पर भाजपा, अपना दल (एस) गठबंधन के बारा विधायक वाचस्पति ने भी नजर गड़ा दी है। वह लगातार लोस क्षेत्र के गांवों का भ्रमण कर रहे हैं। इसे लेकर भाजपाइयों की धड़कन बढ़ी हुई है। राजनीति के गलियारे में अटकलों का दौर भी शुरू हो गया है। सियासत के जानकार इसे भाजपाई टिकटार्थियों के लिए खतरे की नजर से देख रहे हैं।
बारा विधायक वाचस्पति मंगलवार को कौशांबी के ही दौरे पर थे। रसूलाबाद उर्फ कोइलहा में अनिल पासी के नेतृत्व में, कजीपुर में जय प्रकाश ग्राम प्रधान एवं भैयन पासी, मूरतगंज में जिला पंचायत सदस्य राम नरेश के द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। विधायक ने शक्ति पीठ कड़ा धाम पहुंचकर मां भगवती का आशीर्वाद लिया। इसके बाद अजुहा में व्यापारियों से मुलाकात कर उनकी समस्या जानी। भरोसा दिलाया कि सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। करनपुर सौरई में ओम प्रकाश पासी व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अनिल गौतम ने अभिवादन किया। करारी में अपना दल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।चायल में शेखर गौतम, बिहारी लाल, सर्वजीत प्रधान आदि ने भी स्वागत किया। आमजन के उत्साह से लबरेज विधायक ने कहा कि लोकसभा चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ा जाएगा । उन्होंने अपने और साथी दल भाजपा के कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान भी किया है। इस मौके पर चायल के पूर्व ब्लॉक प्रमुख इंजीनियर सोनू पासी, पूर्व प्रत्याशी अतुल द्विवेदी, वीरेंद्र पासी, राजू पासी आदि मौजूद रहे।

बारा विधायक वाचस्पति की पत्नी मधुपति सियासत से अनभिज्ञ नहीं हैं। वह कौशांबी की प्रथम नागरिक तक रह चुकी हैं। सियासी पंडितों का कहना है कि बारा विधायक वाचस्पति अपनी पत्नी मधुपति के लिए ही कौशांबी लोकसभा सीट से टिकट मांग रहे हैं। चूंकि, वह भाजपा के सहयोगी दल अद (एस) से ही विधायक हैं। लिहाजा भाजपा उनके लिए समझौता कर सकती है। यही वजह है कि भाजपा के लोगों की धड़कन बढ़ी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *