डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात कर सपा की चायल विधायक पूजा पाल ने एक बार फिर सियासी माहौल गर्म कर दिया है। राजनैतिक गलियारे में उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। इस बीच सपाइयों ने बगावत का आरोप लगाते हुए उनसे इस्तीफे की मांग शुरू कर दी है।

अटकलों पर विराम लगाने का प्रयास

समाजवादी पार्टी की चायल विधायक पूजा पाल ने अभी हाल ही में हुए राज्य सभा चुनाव में क्रास वोटिंग की। इसी के बाद से बगावत का आरोप लगाते हुए सपाई उनका विरोध कर रहे हैं। सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा लगातार हो रही है कि पूजा पाल अब दल बदलने के मूड में हैं। हालांकि, क्रास वोटिंग के बाद दिए गए बयानों में पूजा ने इन चर्चाओं पर विराम लगाने का पूरा प्रयास किया था। परिणाम था कि कुछ हद तक चर्चाएं बंद भी होने लगी थीं। इसी बीच बुधवार को लखनऊ जाकर पूजा पाल ने भाजपा सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की। दोनों नेताओं के मुलाकात की तस्वीरें गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। तस्वीरें वायरल होते ही फिर कहा जाने लगा कि अब पूजा साइकिल की सवारी नहीं करेंगी। वह भाजपा में कब शामिल होंगी ? अभी इस बाबत दोनों ही दलों के नेता कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।

उन्नाव नहीं तो फिर कहां ?

राज्य सभा चुनाव में क्रास वोटिंग के बाद चर्चा की जा रही थी कि पूजा पाल को भाजपा ने उन्नाव लोकसभा सीट से मैदान में उतारने का आश्वासन दिया है। भाजपा की पहली सूची आई तो पूजा पाल का नाम कहीं दूर-दूर तक नजर नहीं आया। उन्नाव सीट से भाजपा ने साक्षी महाराज को मौका दिया है। ऐसे में हर कोई सवाल कर रहा है कि पूजा आखिर अब कहां से लड़ेंगी। क्या वह 2027 के विधानसभा चुनाव का इंतजार करेंगी।

सपाइयों ने मांगा इस्तीफा
विधायक पूजा पाल के खिलाफ सपाइयों ने हल्ला बोल दिया है। गुरुवार को लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में सपाइयों ने चायल तहसील के बाहर जन विश्वास हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस दौरान उनसे इस्तीफे की मांग की। लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष राम करन निर्मल ने कहा कि हस्ताक्षर अभियान पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर चलाया जा रहा है। इसके तहत समाजवादी कार्यकर्ता जनता के बीच जाएंगे और बागी विधायक पूजा पाल से इस्तीफे की मांग कराएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *