प्रतापगढ़. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सांसद संगम लाल गुप्ता के समर्थन में रविवार को पट्टी इलाके के गांवों में कार्य कर्ताओं में हुंकार भरी. सांसद ने कहा कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाकर मोदी जी को फिर से प्रधान मन्त्री बनवाना है.


भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए तेजी से सम्पर्क अभियान शुरू किया है. सेक्टरों तक जाने के बाद सांसद संगम लाल गुप्ता ने रविवार को पट्टी विधान सभा क्षेत्र के पदाधिकारियों और स्थानीय लोगों से मुलाकात की.
पट्टी विधानसभा क्षेत्र के पट्टी मंडल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति बनाई और अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के लिए विपरीत करने का आवाहन किया. गुप्ता मे सुबह अभियान शुरू किया.
पट्टीमंडल के सहसपुर गांव में कार्यकर्ताओं की बैठक और चौपाल हुई. यहाँ अनेक लोगों को भगवा पट पहना कर स्वागत किया गया. इसके बाद सदाह बाजार, भाटी खुर्द, अमरपुर, अमरपुर गुजरी बाजार, नारंगपुर बाजार, पर्वतपुर सुलेमान, सैफाबाद, बेला राम पुर चौराहा ढकवा मोड, पट्टी नगर के दक्षिणी हिस्से में सम्पर्क हुआ. बैठक में सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि संगठन की शक्ति ने विरोधियों के हौसले पस्त कर दिए हैं. भारतीय जनता पार्टी का संगठन जितनी तेजी के साथ सक्रिय होगा उतना ही अधिक मतदान भी होगा.


उन्होंने कहा कि हर पदाधिकारी अपनी बस्ती, बाजार में भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों का जोरदार ढंग से प्रचार करें और विरोधियों द्वारा फैलाई जा रही तमाम गलत बातों का भी खंडन करें.
उन्होंने कहा कि सरकार ने आम लोगों तक बड़ी सुविधाएं पहुंचाई हैं . प्रतापगढ़ के जिले में बुनियादी विकास का काम शुरू हुआ है . इस काम को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का फिर से प्रधानमंत्री बनना आवश्यक है. इन कार्यक्रमों के दौरान सांसद संगम लाल गुप्ता के साथ अनिल कुमार सिंह, शिव प्रसाद सिंह, बाबूराम विश्वकर्मा, अतुल सिंह, शिवकुमार पांडे, उमेश शुक्ला, अमर यादव, विशाल सिंह, कुलदीप तिवारी, शेर बहादुर सिंह, अनिल कुमार सिंह, नागेंद्र तिवारी, सुशील वर्मा, रमेश वर्मा देवनारायण समेत अनेक लोग मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *