प्रतापगढ़. भाजपा के प्रदेश महामंत्री और विधान परिषद के सदस्य गोविंद नारायान
शुक्ला ने कहा है कि अयोध्या में श्री राम का भव्य मंदिर बन गया है. अब मथुरा के लिए फिर से कमल खिलाना होगा.

भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री और विधान परिषद के सदस्य गोविंद नारायण शुक्ला ने रविवार को विश्वनाथगंज में थे. उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर और काशी में बाबा विश्वनाथ का मंदिर- कारिडोर बनाने के बाद हम सबकी जिम्मेदारी है कि एक बार फिर दिल्ली में मोदी सरकार पूरी ताकत के साथ आये. 400 पार का नारा साकार हो.
प्रदेश महामन्त्री शुक्ला विश्वनाथगंज में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. सम्मेलन के पहले कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और हिंदू संगठन वर्षों से अयोध्या में श्री राम मंदिर देखना चाहते थे. कार सेवकों ने लाठी खाई गोली खाई और अंततः मोदी सरकार के नेतृत्व में अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है. महादेव के काशी विश्वनाथ में भव्य कॉरिडोर का निर्माण हुआ है. लाखों श्रद्धालु अब श्रद्धा के साथ स्वाभिमान के साथ अपने धर्म स्थलों का दर्शन करने जा रहे हैं. एक बार फिर दिल्ली में मोदी सरकार के आने के बाद कृष्ण जन्मभूमि और बाकी बचे सनातन संस्कृति के धर्म स्थल भव्य किए जाने का रास्ता खुलेगा. रोजगार के अवसर सामने आयेंगे. श्री शुक्ला ने कहा की संस्कृति के लिए, धार्मिक उत्थान के लिए और विश्व गुरु बने रहने के लिए यह जरूरी है कि भारत में फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार बने.यह काम तब तक नहीं हो सकता जब तक बूथ का कार्यकर्ता जनता जनार्दन को मत डालने के लिए अनुरोध करके पोलिंग स्थल तक लेकर जाए.
यह केवल प्रतापगढ़ की जीत के लिए जरूरी नहीं है. बल्कि मोदी नाम की गारंटी चाहिए तो हम सबको मिलकर यहां से भाजपा प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता को रिकार्ड मतों से दिल्ली भेजना होगा.
श्री शुक्ल ने कहा की प्रदेश की सरकार ने जिस तरह से गुंडों और माफिया को किनारे कर दिया है. जालीदार टोपी लगाने वाले, बहू-बेटियों को छेड़ने वाले और सारे लूट डकैती करने वाले लोग अब घरों में दुबक कर बैठ गए हैं या फिर जेल में है.
सुरक्षा के हालात और विकास की रफ्तार को बरकरार रखना है तो फिर कमल वाले निशान पर बटन लगाने का अभियान छोड़ना होगा. तभी भारत मजबूती के साथ विश्व में अपना प्रभाव छोड़ पाएगा.
इस मौके पर सांसद संगम लाल गुप्ता ने अपने कार्यकाल के दौरान विश्वनाथगंज जिला के में हुए कामकाज गिनाते हुए कहा कि अबकी बार फिर मौका दीजिए जो काम शेष रह गए हैं उनकाे पूरा किया जाएगा.विश्वनाथगंज इलाके को सम्मान के साथ खड़ा किया जाएगा.विश्वनाथगंज से जीत का मार्जिन बढ़ाने का निवेदन करने आया हूं. भाजपा के जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, राजेश सिंह समेत अन्य नेताओं ने आवाहन किया की विश्वनाथगंज के एक एक बूथ में इस बार 370 वोट ज्यादा मिलने चाहिए.
इस पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार तालियाँ बजाकर अपनी सहमति प्रदान की. जय श्री राम के नारों के साथ अपना अपना बूथ जीत कर भेजने का संकल्प दोहराया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *