लखीमपुर खीरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की विपक्षी गठबंधन का घोषणा पत्र ही मुस्लिम लीग की छाप वाला है। कांग्रेस पर जुबानी हमला करते हुए मोदी ने कहा की अब मुस्लिम समाज भी इन ठेकेदारों से छिटकने लगा है।
मुस्लिम वोट बैंक बचाने के लिए नए खेल खेल रहे हैं। अपना चुनावी घोषणा पत्र ही मुस्लिम लीग छाप वाला बना डाला। तुष्टिकरण की कोशिश में वह एक कदम और आगे बढ़ गए हैं। उन्होंने कहा की कांग्रेस गठबंधन धर्म के आधार पर आरक्षण देने पर अड़े है। वे देश को फिर से एक बार तोड़ने के लिए जमीन तैयार कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा की कांग्रेस और सपा की नजर देश की जनता की संपत्ति पर है। घर पर है, मकान पर है, खेत पर है, नकदी रुपयों पर है। गहने, जेवर और मंगलसूत्र पर है। अगर वो सरकार में आए तो लूटकर अपने वारिस को दे देंगे। उनके वारिस कौन हैं, ये आप सब जानते हैं।

‘आप थोड़ी देर शांत रहेंगे’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस भाषण के दौरान भीड़ में एक ओर बैठी पब्लिक कुछ ज्यादा ही उत्साहित हो गई। वे लोग मोदी मोदी के जयकारे लगाने लगे। इस पर पीएम ने भाषण के बीच ही उन्हें शांत कराया। कहा की आप लोग थोड़ी देर शांत रहेंगे। ये पांच दस लोगों में उत्साह ज्यादा है। आप लोग थोड़ी देर शांत रहेंगे। आपका उत्साह सर आंखों पर, आपके प्यार को सौ सौ सलाम। लेकिन कुछ देर शांत रहिए। पीएम के ऐसा बोलने पर वहां मैजूद पुलिस भी सक्रिय हुई और लोगों को शांत कराया।

‘ये तो ट्रेलर है ट्रेलर’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पिछले दो कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों को भरी जनसभा में मंच से सिर्फ ट्रेलर ही बताया। भाषण के दौरान पीएम ने कहा की पिछले 10 वर्षों में उन्होंने कई बड़े कार्य कराए। बकौल मोदी, ‘मैने 10 वर्षों में बहुत बड़े–बड़े विकास कार्य कराए, लेकिन मोदी इतने बड़े सपने लेकर चलता है की अब तक जो भी कार्य हुआ है वो जितना भी अच्छा और बड़ा क्यों न हो, लेकिन मोदी के लिए सिर्फ ट्रेलर है ट्रेलर। अभी तो मुझे बहुत कुछ करना है। अगले पांच वर्षों में कई गुना ज्यादा विकास कार्य करना है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *