• रामपुर खास विस क्षेत्र के लाल गंज में बूथ सम्मेलन

प्रतापगढ़/ लाल गंज.
भाजपा के प्रदेश महामन्त्री और राज्य सभा के सांसद अमर पाल मौर्य ने लाल गंज में कार्यकर्ताओं को ललकारा. उन्होंने कहा कि हर बूथ पर यूथ सक्रिय हो जाए तो संगम लाल गुप्ता रिकार्ड मतों से जीतेंगे और बेल्हा में फिर कमल खिलेगा. प्रदेश में भाजपा सब पर भारी है.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य ने आहवान किया है कि भारी मतों से भाजपा प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता को चुनकर दिल्ली भेजा जाए, जिससे भारत में एक सशक्त सरकार बन सके.
रामपुर खास इलाके केमें लालगंज नगर में जगदीश मैरिज हाल में भारतीय जनता पार्टी का बूथ सम्मेलन हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए अमरपाल मौर्य ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता अब हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने के अभियान में जुड़ जाए.
सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य ने कहा कि गरीब और पिछड़ी जातियां मिलकर एकजुट होकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में कुर्सी सौपना चाहती हैं.


उन्होंने कहा कि खेती बाड़ी के काम के साथ-साथ किसान जातियों को राजनीति के काम में भी तेजी से जुड़ जाना चाहिए.
अपने वोटो की फसल बर्बाद नहीं करनी है. इसे भारत का नवनिर्माण करने में जुटे नरेंद्र भाई मोदी को समर्पित करना है. कमल का फूल घर घर खिलना चाहिए. सम्मेलन में आए रामपुर विधानसभा रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा सांसद का जोरदार स्वागत किया और उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया.
इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी और पिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महामंत्री संगम लाल गुप्ता ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि प्रतापगढ़ की जनता ने उनको न सिर्फ स्वीकार किया है, बल्कि उन पर प्रेम न्योछावर किया है. यह प्रेम का कर्ज वे जीवन भर सेवक बनकर उतरेंगे.
उन्होंने कहा कि अब बूथ में लोगों को एकजुट करने का समय है, अधिक से अधिक वोट पड़े और सुबह जल्दी सब लोग वोट डालने के लिए लाइन में पहुंच जाए, यही जीत के लिए जरूरी है. इस बार मोदी जी सर्वाधिक मजबूती के साथ सत्ता में आएंगे.


इस मौके पर भारतीय जिला भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन की अग्नि परीक्षा है. जिले के सारे पदाधिकारी इस वक्त दिन रात मेहनत करके रिकॉर्ड मतों से प्रतापगढ़ की सीट जीतने की कोशिश करें. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तियों के साथ लगातार संवाद स्थापित किया जाए.इस मौके पर लोकसभा प्रभारी सुशील उपाध्याय लोकसभा संयोजक राय साहब सिंह, जिले के मंत्री अजय वर्मा एमएलसी उमेश द्विवेदी, रामपुर खास से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी नागेश प्रताप सिंह उर्फ छोटे सरकार मौजूद रहे.
नागेश प्रताप सिंह को छोटे सरकार ने राज्यसभा सदस्य अमरपाल मौर्य का स्वागत करते हुए उनको अस्वस्थ किया कि इस बार उनकी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को तगड़ी लीड मिलेगी और वह जीत में निर्णायक भूमिका अदा करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *