मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगता हुआ दिख रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच अब उनके समर्थक कई विधायक भी दिल्ली पहुंच गए हैं. कमलनाथ समर्थकों ने कहा है कि वह अपने नेता के साथ पूरी तरह से खड़े हुए हैं.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस के कई विधायक रविवार को दिल्ली पहुंच गए हैं. विधायकों की संख्या आधा दर्जन है और सभी विधायक कमलनाथ के करीबी बताए जा रहे हैं. दिग्गज नेता के करीबी सूत्रों ने एजेंसी को बताया कि इनमें से तीन विधायक छिंदवाड़ा से हैं, जबकि इस क्षेत्र से अन्य तीन विधायक दिल्ली जाने के लिए तैयार हैं.

छिंदवाड़ा से नौ बार सांसद और वर्तमान में इस सीट से विधायक  कमलनाथ पूर्व में राज्य के सीएम रह चुके हैं.पिछले साल नवंबर में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्हें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था. जो विधायक दिल्ली पहुंचे हैं वो फोन कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं. कुछ कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों ने दावा किया कि कमलनाथ के वफादार और पूर्व राज्य मंत्री लाखन घनघोरिया भी उनके साथ दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं.

मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और नाथ के वफादार दीपक सक्सेना ने छिंदवाड़ा में मीडिया से बात करते हुए कहा कि विधानसभा में हार के बाद जिस तरह से कमलनाथ को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाया गया, उससे वह आहत हैं. सक्सेना ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि नेता को पूरा सम्मान दिया जाए. वह जो भी फैसला लेंगे, हम उनके साथ होंगे.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *