लखीमपुर खीरी।नईम सिद्दकी

धौरहरा लोक सभा क्षेत्र के हरगांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा में मौजूद हर किसी से आशीर्वाद मांगा। भारत माता की जय से शुरू उद्बोधन को उन्होंने भारत माता की जय से ही समाप्त किया।


रविवार शाम करीब सवा पंच बजे हरगांव चीनी मील का यार्ड भंगवा रंग में पूरी तरह रंगा नजर आया। मौका था देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा का। दोपहरिया से टकटकी लगाए बैठे लोगों को आसमान में प्रधानमंत्री का उड़नखटोला दिखाई दिया तो वह उत्साहित हो गए। हर ओर मोदी… मोदी की जय जयकार होने लगी। कुछ देर बाद मंच पर पहुंचते ही दोनों हाथ जोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। कुछ देर बाद वह माइक पर आए तो भीड़ उन्हें सुनने के लिए उतावली हो गई। सबसे पहले भारत माता की जय की। इसके बाद उन्होंने नैमिश्षारण की धरती को नमन किया। फिर प्रधानमंत्री सीधे भीड़ के सामने आशीर्वाद देने की पेशकश रख दी। कहा, अगले पांच साल के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं। जनता जनार्दन ईश्वर का रूप होता है। ईश्वर भी तब आशीर्वाद देता है जब आप कड़े संकल्प लेकर उसके चरणों में जाते हैं।


गारंटी देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की वे इस संकल्प के साथ आएं हैं कि अपने शरीर का कण–कण और अपने समय का क्षण–क्षण जनता की सेवा में लगाएंगे। उन्होंने कहा की मेरा अपना परिवार नहीं है। इसलिए मेरा परिवार भी आप हो और वारिस भी आप ही हो। मेरा भारत मेरा परिवार है। उन्होंने कहा की घर का मुखिया अपने वारिस के लिए काम करता है। आप मेरे वारिस हो, इसलिए मैं आपके लिए काम कर रहा हूं। यहां के लोगों को कुछ देकर जाना चाहता हूं। क्षेत्र का विकास, आपका विकास और देश का विकास। इसे विकसित राष्ट्र बनाना चाहता हूं। इसके बाद उन्होंने, बारी–बारी से कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों लिया। आखिर में फिर भारत माता की जय, जय, जय के साथ अपने संबोधन को पूरा किया। करीब एक घटना रहने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उड़नखटोला अयोध्या के लिए उड़ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *