लखीमपुर खीरी। लोकसभा सीट खीरी से बसपा प्रत्याशी अंशय कालरा ने कहा की यह चुनाव बाबा साहब का संविधान का बचाने का है और इसकी जिम्मेदारी हम सभी लोगों पर है। भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने केंद्र सरकार पर संविधान बदलने की साजिश का आरोप लगाया।

अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में बांकेगंज के नया गांव में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे बसपा उम्मीदवार अंशय कालरा के निशाने पर केवल केंद्र सरकार रही। उन्होंने कैडर के मतदाताओं को एकजुट करते हुए कहा की अब वो किसी के बहकावे में नहीं आएंगे। पांच किलो राशन देकर भाजपा सरकार हम सबको अब वोट देने के अधिकार से भी वंचित करना चाहती है। इसलिए अबकी भाजपा वालों ने 400 पर का नारा दिया है।

अंशय कालरा ने कहा की सरकार तो 273 सीट जीतने से भी बन सकती है। लेकिन वह 400 का नारा इसीलिए दे रहे हैं क्योंकि उन्हें संविधान बदलना है। वो केंद्र में सरकार बनाने के साथ देश की जनता से उनका मताधिकार भी छीनना चाहते हैं।
बसपा प्रत्याशी ने स्पष्ट किया की कैडर के वोटर अब भाजपा के बहकावे में नहीं आएंगे और न ही राशन और भाषण के फेर में फसेंगे। वह पूरी तरह बसपा के साथ जुड़ चुके हैं, क्योंकि अब खतरा देश के संविधान पर आ गया है।
उन्होंने कहां की देश के लोगों ने केंद्र में दस वर्ष भाजपा की सरकार बनाकर देख लिया है। लोगों को गुमराह करने के अलावा सरकार ने कुछ नहीं किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *