लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अधिकतर सीटों पर राजनीतिक दलों ने कैंडिडेट्स के नाम फाइनल कर दिए हैं। इस बीच कुछ अजीबोगरीब बयानबाजी भी सामने आ रही है। महाराष्ट्र में एक लोकसभा सीट की उम्मीदवार वनिता राउत (Vanita Raut) ने अजीबो गरीब बयान दिया हैं। उन्होंने जनता के वाद किया है अगर चुनव में उन्हें जीत मिली तो अपने में क्षेत्र में सांसद निधी से बीयर बार खुलवाएंगी और फ्री में लोगों को व्हिस्की और बीयर पिलाई जाएगी।

वनिता राउत महाराष्ट्र की चंद्रपुर सीट से अखिल भारतीय मानवता पार्टी कैंडिडेट हैं। वे चंद्रपुर जिले के चिमूर गांव से एक स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रही हैं। वनिता ने 2024 के लोकसभा चुनावों में सत्ता आने पर लोगों को सब्सिडी वाली व्हिस्की और बीयर उपलब्ध कराने का अजीब वादा किया है।

एक बयान में वनिता राउत ने कहा है कि अगर वह निर्वाचन क्षेत्र से चुनी जाती हैं तो वह न केवल हर गांव में बीयर बार खोलेंगी बल्कि सांसद निधि से गरीबों को मुफ्त आयात की गई व्हिस्की और बीयर भी उपलब्ध कराएंगी।

जब वनिता से अधिक शराब पीने से घर बर्बाद होने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वे लोगों को सस्ती शराब उपलब्ध कराएंगी। राउत ने अच्छी क्वालिटी गरीबों को शराब उपलब्ध कराने पर जोर देते हुए कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को शराब खरीदने में सक्षम बनाने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *