मंदिर ,मठ और आश्रमों के पुजारी और प्रबंधकों को भी अभियान का हिस्सा बनाएगी भाजपा

प्रयागराज।

आस्था , विरासत और विकास के मूलमंत्र को लेकर भाजपा लोकसभा चुनाव में जनता के बीच जा रही है । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जन सभाओं में समाज के सभी वर्गों के लिए पहुंची सरकारी योजनाओं के लाभ को सामने रख रहे है । इधर संगम नगरी प्रयागराज में आस्था से जुड़े मुद्दों को एक बड़े अभियान के जरिए भाजपा संगठन मतदाताओं के बीच जा रहा है।

राम लला और राम मंदिर निर्माण की ब्रांडिंग करेंगे 10,445 पुजारी और प्रबन्धक

विकास के साथ आस्था के सम्मान और देश की विरासत के सरंक्षण के मुद्दे को भाजपा जनता के बीच ले जाएगी। संगम नगरी प्रयागराज में भारतीय जनता पार्टी ने इसके लिए एक महाभियान शुरू किया है।
भाजपा के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रभारी तीर्थराज पांडेय बताते हैं कि लोक सभा चुनाव के शेष चरणों में अयोध्या में राममंदिर निर्माण की भाजपा की उपलब्धि को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मंदिरो के पुजारियों और प्रबंधकों का सहयोग लिया जा रहा है। प्रयागराज से भाजपा इसे एक अभियान के रूप में शुरू कर रही है जिसमे जिले के 10,445 से अधिक मंदिरो के पुजारियों और प्रबंधकों को इसके लिए पार्टी से जोड़ा गया है।
भाजपा के जिला प्रवक्ता राजेश केशरवानी का कहना है कि पार्टी के 400 पार के लक्ष्य को हासिल करने के लिए पार्टी को एक एक मतदाता तक पहुंचना होगा । इसके लिए केवल पार्टी कार्यकर्ता ही पर्याप्त नहीं होंगे। पार्टी ने एक-एक मतदाता तक पहुंचने के लिए ऐसी टोलियों का गठन किया है जो मठ मंदिर और आश्रम का सहयोग लेंगी । मठ-मंदिरों के पुजारी और प्रबंधक अपने-अपने क्षेत्र के समाज में बड़ा प्रभाव रखते हैं। इसी को देखते हुए पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत के लिए आशीर्वाद मांगने के लिए मठ मंदिरों के पुजारियों और प्रबंधकों की टोलियों का गठन किया है । ये टोलियां विजय का आशीर्वाद लेने पहले साधु संतों के द्वार पहुंचेंगे और मठ मंदिरों के पुजारियों के माध्यम से जनसंपर्क करेंगे। पार्टी की इन टोलियों के साथ विभिन्न मंदिरों व आश्रमों के पुजारी व प्रबंधकों की सूची तैयार की गई है ।

धार्मिक उपलब्धियां के केंद्र में होंगे राम लला

भाजपा की ये टोलियां साधु-संतों के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा धार्मिक एवं आध्यात्मिक क्षेत्र के विकास के लिए किए गए कार्यों की जानकारी देंगे ।
भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रभारी तीर्थराज पांडेय के मुताबिक इस अभियान से वोटर्स को यह भरोसा दिलाने का काम किया जाएगा कि भाजपा के लिए सनातन धर्म और आस्था सर्वोपरि है। भारतीय जनता पार्टी साधु-संतों व पुजारियों एवं धार्मिक संस्था के पदाधिकारियों की जन भावनाओं का सम्मान करती है।
भाजपा द्वारा मंडल स्तर पर 15 सदस्यीय मठ-मंदिर टोली का गठन किया गया है जिनके द्वारा फूलपुर एवं इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से सभी छोटे-बड़े मठ मंदिरों और आश्रमों के पुजारियों और प्रबंधकों से संपर्क किया जा रहा है। भाजपा पदाधिकारियों का दावा है कि इस अभियान से जनता अवश्य प्रेरित होगी। मतदान का प्रतिशत भी बढ़ेगा और भाजपा की तरफ वोटर्स का झुकाव भी बढ़ेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *