प्रतापगढ़. भाजपा प्रत्याशी और मौजूदा सांसद संगम लाल गुप्ता के लिए शुक्रवार को भारी हुजूम उमड़ पड़ा. नाम दाखिला जुलूस और सभा के साक्षी होने के लिए युवाओं और महिलाओं में गजब का उत्साह दिखा. सभा के लिए प्रदेश के उप मुख्य मन्त्री केशव प्रसाद मौर्या हवाई जहाज लेकर प्रतापगढ़ के लिए लखनऊ से उड़ चुके थे. खबर आप तक पहुँचने तक मौर्य सभा में पहुँच जाएंगे.

कटरा मेदनीगंज स्थित मां शीतला देवी धाम परिसर में भगवाधारियों की जबरदस्त भीड़ आ चुकी है. भाजपा प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता के चुनाव जुलूस में शामिल होने के लिए बसों से पूरे जिले से आए युवाओं में खासा उत्साह है. इस नामांकन में जो जबरदस्त बात सामने दिखाई दी है वो है युवाओं का भगवाधारी होना. मूंछों पर ताव देते राहुल शास्त्री जैसे युवा भगवा पहने, धोती कुर्ते में, पीले कपड़ों में पट्टा डाले सैकड़ों नौजवान, पुरोहित, शास्त्री कथा वाचक, धर्म अध्यात्म के प्रचार प्रसार में लगे सैकड़ों बुजुर्ग टोलियां लेकर कटरा मेदनी गंज के शीतला धाम मंदिर में जुटे हैं. पास ही हैलीपैड बना है जहाँ उप मुख्य मन्त्री केशव प्रसाद मौर्य का हैली कॉप्टर उतरेगा.
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता का चुनाव नामांकन 11:30 के बाद होना है. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और भारतीय जनता पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में सहयोगी दल अपना दल निषाद पार्टी के नेताओं की भागी दारी भी होगी. विधायकों, पूर्व विधायकों का आना शुरू हो गया है. इसके बाद प्रत्याशी संगम लाल गुप्त की चुनावी सभा होगी. कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल किया जाएगा.
इस दौरान प्रतापगढ़ के कटरा मदनी गंज स्थित मां शीतला माता मंदिर के प्रांगण से लेकर और आईटीआई के सामने रूपापुर मैदान तक सैकड़ो वाहन दोपहिया और पद यात्रियों की जबरदस्त भीड़ मौजूद हो गई है. नामांकन के पूर्व ही जुट रही इस भीड़ ने प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता और भारतीय जनता पार्टी का उत्साह बढ़ा दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *