पहले दिन 45 पर्चे लिए गए, एक प्रत्याशी ने किया नामांकन

जिला प्रशासन ने चुनावों को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए किए व्यापक इंतजाम

प्रयागराज ।

प्रयागराज जिले की दोनो लोक सभा सीट के लिए लोकसभा चुनाव 2024 के छठवें चरण में 25 मई को मतदान होना है। जनपद में सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन जनपद में केवल एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम नवनीत सिंह चहल ने बताया कि नाम निर्देशन के प्रथम दिन 45 व्यक्तियों द्वारा नामांकन फार्म प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों द्वारा लिये गये। 26 नामंकन पत्र इलाहाबाद संसदीय सीट के लिए लिए गए जबकि 19 नामांकन पत्र फूलपुर संसदीय सीट के लिए लिए गए हैं । इलाहाबाद संसदीय सीट से भाजपा के प्रत्याशी नीरज कुमार त्रिपाठी और फूलपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रवीण पटेल ने भी आज नामांकन पत्र लिया है। नामांकन सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक दाखिल किया जा सकेगा। जिले में दो लोक सभा सीट फूलपुर और इलाहाबाद संसदीय सीट हैं । फूलपुर संसदीय सीट के अभ्यर्थियों के लिए नामांकन मुख्य राजस्व अधिकारी की कोर्ट में हो रहा है जबकि इलाहाबाद संसदीय सीट के लिए जिलाधिकारी कोर्ट (एडीएम) सिटी कोर्ट में पर्चा दाखिल हो रहे हैं। नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही कलक्ट्रेट परिसर के सभी प्रवेश द्वारों को सील कर दिया गया है। अभ्यर्थियों का प्रवेश कलक्ट्रेट में सामने वाले गेट से होगा। नामांकन कक्ष में आने-जाने के सभी रास्तों पर सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग भी कराई गई है । जिलाधिकारी कार्यालय वाली लेन मे वाहनों का प्रवेश कचहरी चौराहे से लक्ष्मी टॉकीज चौराहे तक प्रतिबंधित है। इस ओर केवल जरूरी लोगों का प्रवेश होगा। सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल के जवान भी तैनात किए गए हैं। नामांकन 29 अप्रैल से शुरू होकर छह मई तक चलेगा। पांच मई को रविवार होने के कारण नामांकन नहीं होगा। ऐसे में प्रत्याशी चार मई के बाद छह मई को ही पर्चा दाखिल कर सकेंगे। सीडीओ गौरव कुमार ने बताया कि नाम वापसी आठ व नौ मई को होगी। 9 में को 3:00 के बाद प्रतीक आवंटन किया जाएगा । नामांकन में नारेबाजी और जुलूस पर प्रतिबंध रहेगा ।

ऑनलाइन भी कर सकेंगे नामांकन

चुनाव में नामांकन के लिए ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन नामांकन की व्यवस्था भी की गई है। नामांकन शुल्क भी ऑनलाइन जमा किया जा सकता है लेकिन ऑनलाइन नामांकन करने के बाद उसका प्रिंट जमा करना होगा। प्रिंटआउट नामांकन कक्ष में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष जमा करना होगा। प्रथम दिन कोई ऑनलाइन नामांकन नही हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *