लखीमपुर खीरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखीमपुर में कहा की सपा सरकार में आतंकियों के स्लीपर सेल थे। बेखौफ आतंकी लोगों को खुलेआम धमकी देते थे। लेकिन सरकार उनके खिलाफ कोई कारवाई नहीं करती थी।
जिले के धौरहरा लोक सभा क्षेत्र के हरगांव में रविवार को आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा की 2014 से पहले कांग्रेस की सरकार थी। उन्होंने देश, प्रदेश का क्या हाल बना रखा था। समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा की उनकी सरकार में आतंकियों के खिलाफ कोई करवाई नहीं की जाती थी। सुरक्षा एजेंसियां मेहनत करके अगर आतंकियों को पकड़ती थीं तो सपा सरकार अधिकारियों पर दबाव बनाकर छोड़वा देती थी। चार्जशीट दाखिल करने वाले अधिकारियों को निलंबित कर दिया जाता था। सरकार आतंकियों पर से मुकदमे भी वापस ले लेती थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की सपा–बसपा के समय का गन्ना किसानों का बकाया हमारी योगी की सरकार ने चुकाया है। उन्होंने दोनों सरकारों से ज्यादा किसानों को पैसा दिया है।
जिले को चीनी का कटोरा बताते हुए सपा सरकार पर आरोप लगाए की ने यहां के गन्ना किसानों की जिंदगी में कड़वाहट घोल दी। वर्षों तक किसानों का भुगतान नहीं होता था, पैसा मिलता भी था तो किस्तों में मिलता था। लेकिन अब गन्ने का मूल्य बढ़ाने के साथ उन्हें समय पर पैसे का भुगतान भी किया जाता है।

क्या वाकई धौरहरा की महिलाएं लखपती दीदी बनेंगी !
जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की वह लखीमपुर को केले की खेती का हब बनाने पर काम कर रहे हैं। केले के तने से फाइबर बनाने वाली धौरहरा की बहनों के समूह को और मजबूत बनाना होगा। क्षेत्र की करोड़ों बहनों को लखपती दीदी बनाएंगे। काम बड़ा है लेकिन मोदी कोई छोटा काम नहीं करता है।

दुधवा पार्क को ट्यूरिज्म मैप में वाइल्ड स्पॉट बनाने का वादा
दुधवा नेशनल पार्क को ईको टूरिज्म मैप का वाइल्ड स्पॉट बनाने का भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया। लेकिन इसके लिए उन्होंने जनसमूह से वोट के रूप में आशीर्वाद देने को कहा। मोदी ने जनसभा में उपस्थित लोगों को आशीर्वाद देने का सरल उपाय भी बताया। उन्होंने कहा की भाजपा के उम्मीदवार को वोट देंगे तो वो आशीर्वाद मुझे मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *