– जनसभा तो हरगांव में हुई लेकिन आशीर्वाद देने के लिए प्रधानमंत्री ने संदेशा पूरे लखीमपुर वासियों को भेजा

लखीमपुर खीरी। नईम सिद्दीकी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो हरगांव के चीनी मील यार्ड में ही आए थे, लेकिन राम–राम पूरे लखीमपुर वालों से बोल गए। जी हां, अपनी जनसभा के आखिर में उन्होंने भीड़ को अपना एक ‘पर्सनल’ काम सौंपा। या यूं कहें कि भीड़ में मौजूद लोगों से उन्होंने पूरे लखीमपुर वालों को एक संदेशा भेजा। अपनी सभा पूरी करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भीड़ में मौजूद लोगों से कहा की क्या वो उनका एक काम करेंगे ? प्रधानमंत्री के इस सवाल पर भीड़ की ओर से कोई जोरदार जवाब नहीं आया तो उन्होंने फिर इसे दोहराया। कहा, मैं आपके घर आया हूं और कह रहा हूं की मेरा एक काम करोगे, पर्सनल है। इसपर भीड़ में मौजूद लोगों ने अपने दोनों हाथ ऊपर उठाकर जोर से हामी भरी। भीड़ का जवाब सुनते ही मोदी ने कहा कि ‘यहां से घर जाना, गांव के घर–घर जाना, जितने घर जा सकते हो जाना, और कहना कि अपने मोदी जी आए थे और उन्होंने आपको राम–राम कहा है। क्या मेरा राम–राम पहुंचा दोगे ?’ प्रधानमंत्री के इतना बोलते ही भीड़ ने दोबारा हाथ हिलाकर जवाब दिया कि पहुंचा देंगे। इस पर आगे उन्होंने कहा की हर परिवार में पहुंचा दोगे तो हर परिवार का मुखिया अपना आशीर्वाद मुझे देंगे। उनका आशीर्वाद मिलेगा तो उससे मुझे एक नई ताकत और नई ऊर्जा मिलेगी, जो आपके काम करने में मदद देगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने तो अपना राम–राम जिले के लोगों तक भेजवा दिया। मगर अब सवाल ये है की क्या उनका ये राम–राम जिले की खीरी और धौरहरा लोकसभा सीट से खड़े दोनों प्रत्याशी को विजय दिलाने में काम आयेगा। क्या गांव की जनता उनके इस राम–राम को स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी अपना आशीर्वाद देगी ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *