प्रतापगढ़. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा है कि मोदी जी ने प्रतापगढ़ के सब लोगों को अपनी राम-राम भेजी है सबको उनकी तरफ से मैं राम-राम कहने आया हूं.
मंत्री नंद गोपाल नंदी पट्टी विधानसभा के बूथ सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर आए थे. उन्होंने कहा की प्रतापगढ़ में जैसा सांसद आपको मिला है वैसे सरल स्वभाव का व्यक्ति मिल पाना बहुत मुश्किल है.आप सबकी जिम्मेदारी बनती है की एक सरल व्यक्ति को फिर से चुनकर दिल्ली भेजिए. कमल के निशा न वाला बटन खुद दबा इये और पड़ोसियों को लेकर बूथ जाइये.
कैबिनेट मंत्री नंदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कल अयोध्या जी में श्री राम मंदिर के दर्शन करने आए और हम सब से यह कह गए हैं कि उनकी तरफ से प्रदेशवासियों को उनका राम-राम भेजा जाए. इसी कड़ी में मैं आज पट्टी के लोगों को मोदी जी की तरफ से राम-राम कह रहा हूं.उन्होंने कहा कि मतदान के दिन 25 में को सारे बूथ प्रमुख, पन्ना प्रमुख पहले मतदान करें और उसके बाद जलपान की तैयारी.पूर्व सांसद, विधायक, किसी भी पालिका पंचायत के सदस्य पदाधिकारी सब लोग मतदान के दिन एक बार अपने
बूथ पर जरूर जाएं.
उन्होंने कहा कि बूथ की ताकत थी भारतीय जनता पार्टी की रीढ़ है. रीढ़ मजबूत रहेगी, काम करेगी तो पूरा शरीर काम करेगा.
कैबिनेट मंत्री नंदी ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश का विकास हुआ है, अयोध्या में श्री राम मंदिर बना है.व्यापारियों को सुरक्षा मिली है. कारोबार के अवसर मिले हैं उससे युवाओं को अब अपने जिले से पलायन करने की स्थितियां नहीं आएंगी.
मोदी की सरकार और उत्तर प्रदेश की सरकार स्थानीय स्तर पर रोजगार पैदा करने की कोशिश कर रही है. इसीलिए सरकार ने एक जिला एक उत्पाद का एक बृहद अभियान शुरू भी किया है. प्रदेश में करोड़ों रुपए का निवेश आया है जिससे नए कारखाने और नए व्यवसाय खड़े होंगे. जाहिर है इसमें लोगों को रोजगार मिलेगा और रोजगार ही आपको सशक्त भारत के निर्माण में लगाएगा. कैबिनेट मंत्री नंदी पट्टी विधानसभा के एक गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में थे दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उनके साथ सेल्फी खिंचवाई और उन्होंने कई कार्यकर्ताओं के कंधे पर हाथ रखकर उनका हाल पूछा. पूछा कि उत्तर प्रदेश सरकार के उद्योग मंत्रालय से उद्योग मंत्रालय की योजनाओं के उनको जानकारी मिली कि नहीं. उन्होंने कहा कि अभी चुनाव का वक्त है चुनाव के बाद रोजगार के लिए बृहद स्तर पर अभियान चलाया जाएगा.इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रत्याशी सांसद संगम लाल गुप्ता, पूर्व मन्त्री मोती सिंह, पार्टी के जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव राय साहब सिंह राजेश सिंह एवं अन्य पदाधिकारी और भूत के कार्यकर्ता मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *