आज हो सकता है इरफान सोलंकी और रिजवान सोलंकी समेत अन्य आरोपियों के मुकद्दर का फैसला। जाजमऊ आगजनी वाले मामले में आज एमपी/एमएलए कोर्ट में पेशी होनी है। कोर्ट में जाने से पहले इरफान ने समर्थकों से कहा, इंसाफ की जीत होगी।

कानपुर के जाजमऊ आगजनी मामले में गुरुवार को सपा विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) को एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश किया गया। इस मामले में दोषी पाए जाने पर उन्‍हें 8 साल तक की सजा हो सकती है। लेकिन पेशी पर आए इरफान सोलंकी के तेवर देखकर ऐसा नहीं लग रहा था कि उन्‍हें इस बात की चिंता है। हालांकि, कोर्ट ने आज फिर फैसला टाल दिया। अब 4 अप्रैल को फैसला आएगा।

इरफान सोलंकी पुलिस की वैन से नीचे उतरे। उन्‍होंने सफेद पठान सूट पहन रखा था। गाड़ी से उतरते समय भी उन्‍होंने अपने पुराने अंदाज में अपने समर्थकों की तरफ और फिर आसमान की तरफ हाथ उठाया। इसके बाद जब वह चलकर कोर्ट के भीतर जाने लगे तो सवाल पूछने को उमड़ी मीडिया को रोकते हुए बोले, अरे भाई लग जाएगी। जब मेटल डिटेक्‍टर से होकर जाने लगे तो एक बार फिर पलटकर समर्थकों से बोले, इंसाफ की जीत होगी।

इरफान सोलंकी का यह अंदाज उनकी प‍िछली पेशियों से अलग था। इससे पहले 4 दिसंबर को हुई पेशी से पहले उन्‍होंने समर्थकों से हाथ जोड़कर कहा था, मेरे लिए दुआ करना। हालांकि वह यह दोहराते रहे हैं कि ऊपर वाला उनका इंसाफ करेगा।

यह है मामला

कानपुर की जाजमऊ की डिफेंस कॉलोनी में बने एक प्लॉट में रहने वाली नजीर फातिमा के घर में 7 नवंबर 2022 को आग लगी थी। इस मामले में उन्‍होंने इरफान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इरफान के अलावा रिजवान, मो. शरीफ, शौकत अली और इजराइल आटे वाला के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई चल रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *