उत्तर प्रदेश, प्रयागराज सन्डे मेल
मेडिकल छात्र अब इविवि के बायोटेक्नालाजी लैबोरेटरी में जाकर अध्ययन कर सकेंगे.
मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज के 63 वें कालेज डे समारोह में यह समझौता हुआ.
प्रो.प्रीतमदास प्रेक्षागृह में मेडिकल कालेज के विकास में उल्लेखनीय योगदान देने वाले दर्जनों पुरा प्रोफेसर, चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।


समारोह का आगाज दीप प्रज्जवलन एवं मां सरस्वती की वंदना से हुआ। डा.कचनार वर्मा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एमएलएन मेडिकल कालेज के इतिहास का वर्णन किया। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा.एसपी सिंह एवं पैथोलाजी विभागाध्यक्ष डा.वत्सला मिश्रा ने मुख्य अतिथि समेत मेडिकल कालेज के सेवानिवृत्त चिकित्सकों को मोमेंटो एवं अंगवस्त्रम प्रदान करते हुए स्वागत किया। प्राचार्य ने कालेज की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए सोविनियर को रिलीज किया। मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.संगीत श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि डा.वीबी सहाय फाउण्डर मेम्बर एवं विभागाध्यक्ष फोरेंसिंक मेडिसिन रहे। समारोह में मुख्य अतिथि प्रो.संगीत श्रीवास्तव कुलपति इविवि ने मेडिकल विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि वह कठिन श्रम करके ही विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त कर सकते है। कुलपति प्रो.संगीता श्रीवास्तव ने कहा कि इविवि और एमएलएम मेडिकल कालेज के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए है जिसके तहत मेडिकल कालेज के छात्र इविवि विश्वविद्यालय के बायोटेक्नालाजी एवं जेनेटिक्स लैबोरेटरी में जाकर अध्ययन कार्य कर सकते है। विशिष्ट अतिथि डा.वीबी सहाय ने मेडिकल कालेज के छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कठिन परिश्रम करने की सलाह दिया। उन्होंने विगत पांच वर्षो के विभिन्न सेशन एवं विषयों के टापर्स मेडिकल छात्र-छात्राओं को स्पेशल मेडल एवं सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। समारोह में अतिथियों का आभार एकेडेमिक डीन प्रो.वत्सला मिश्रा ने किया। समारोह में पद्मश्री डा.राज बावेजा, डा.आरएन मिश्रा, डा.डीके निगम, डा.मंजू वर्मा डा.पीसी सक्सेना, डा.एस द्विवेदी, प्रो.पीए सिंह, डा.मनीषा द्विवेदी, डा.अशोक अग्रवाल, डा.संजीव अग्रवाल, प्रो.एके गुप्ता, डा.वीबी सिंह, डा.पीयूष चन्द्रा, डा.मंगल सिंह, डा.बीके पाण्डेय, डा.दिलीप चौरसिया, डा.अरविंद गुप्ता, डा.शबी अहमद, डा.प्रोबाल नियोगी, डा.बीनू, डा.पूनम गुप्ता, डा.अमृता चौरसिया, डा.अनुभा श्रीवास्तव, डा.बादल सिंह, डा.अमिताभदास शुक्ला, डा.मनोज माथुर, डा.अजीत चौरसिया, डा.पल्लवी सिंह, डा.मोनिका, डा.अर्चना कौल, डा.रीना सचान, डा.कविता चावला, डा.कास्मा द्विवेदी, डा.पारुल सक्सेना, डा.खुर्शीद, डा.भावना सिंह, डा.रामशिया, डा.संतोष सिंह समेत मेडिकल छात्र-छात्राएं आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *