लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपनी तैयारिया तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में पार्टी की तीन दिवसीय मैराथन बैठक बुलाई गई है. जिसकी शुरुआत सोमवार को लखनऊ में पार्टी दफ्तर पर हुई. इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश के बाद मुख्यालय पहुंचे सपा के सभी जिलाधायक्षों और महानगर अध्यक्षों ने लिखित में अपने सुझाव सौंपे. 

सूत्रों की मानें तो बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि समाजवादी पार्टी को ज्यादा से ज्यादा सीटें हासिल हों इसके लिये क्या रणनीति बनाई जाए? इसके अलावा सपा की पहली लिस्ट के प्रत्याशियों के साथ-साथ वीआईपी सीटों के उम्मीदवारों पर भी विस्तार से चर्चा हुई. सूत्रों की मानें तो सपा प्रमुख आज जिलाध्यक्षों-महानगर अध्यक्षों के जो सुझाव होंगे उसको लेकर कल अपने विधायकों और विधानसभा चुनाव में कैंडिडट रहे नेताओं से चर्चा करेंगे. 

मकर संक्रांति को जारी कर देंगे पहली लिस्ट?

इसके बाद अखिलेश यादव 11 तारीख को विधानसभा प्रभारियों की बैठक में विस्तार से चर्चा करेंगे. माना जा रहा है कि इसके बाद अपनी पहली लिस्ट रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव से चर्चा के बाद मकर संक्रांति को जारी कर देंगे. बलिया में बीते दिनों उन्होंने सूर्य उत्तरायण होने के बाद सूची की बात कही थी. 

समाजवादी पार्टी की पहली लिस्ट में 18-20 नाम हो सकते हैं. अखिलेश यादव कांग्रेस हाईकमान तक ये संदेश पहुंचा चुके हैं और बलिया में बोल भी चुके हैं कि अगर सपा से गठबंधन के प्रत्याशियों को लेकर न्याय यात्रा से पहले बातचीत की तभी वो राहुल गांधी की इस यात्रा में शामिल होंगे अन्यथा नहीं. 

कांग्रेस को लेकर क्या है चिंता?

सूत्रों की मानें तो कांग्रेस ने ना इस बाबत अखिलेश से बात की है और ना ही कोई भरोसा दिया है और तो और कल यूपी में कांग्रेस ने 80 लोकसभा सीटों पर अपने प्रभारियों की घोषणा भी कर दी है. सूत्रों की मानें तों अखिलेश और उनकी कोर टीम का मानना है कि अंत समय में कांग्रेस कहीं कोई खेल ना कर दे तो ऐसे में लोकसभा चुनाव में अपने मुख्य प्रत्याशियों, वाआईपी सीटों पर होमवर्क करके लिस्ट फाइनल कर ली जाये ताकि अंत में अगर कांग्रेस यूपी में बसपा के साथ कोई गठजोड़ कर ले जिसकी आशंका कई बार अखिलेश और रामगोपाल यादव जता भी चुके हैं.

सूत्रों के अनुसार, सपा की पहली लिस्ट में ज्यादातर पार्टी और परिवार के चर्चित सदस्यों के चेहरे होंगे. बाकी कई ऐसे उम्मीदवार हैं, जिनसे अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय पर मुलाकात कर उन्हें चुनाव लड़ने के लिए बोल रखा है. हालांकि मीटिंग के बाद निकले अखिलेश यादव ने इस बाबत कुछ भी नहीं बोला और इसे एक रूटीन बैठक करार दिया. सूत्रों के पास जो उम्मीदवारों की संभावित लिस्ट है उससे कई और बड़ी बातें सामने आ रही हैं. 

 अखिलेश दो सीटों से लड़ सकते हैं चुनाव

इसके अलावा एक और खास बात ये है कि अखिलेश यादव दो सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि सपा चीफ कन्नौज के साथ-साथ आजमगढ़ से भी चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. वहीं अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने चुनाव से दूर रहने के संकेत दिए हैं. सूत्रों के मुताबिक, शिवपाल यादव चाहते हैं कि आजमगढ़ से उनके बेटे आदित्य यादव चुनाव लड़ें.

सूत्रों के अनुसार, ये है सपा की संभावित लिस्ट- 

कन्नौज- अखिलेश यादव

मैनपुरी- डिम्पल यादव

आजमगढ- शिवपाल/आदित्य

बदायूं- धर्मेन्द्र यादव

फिरोजाबाद- अक्षय यादव

लखनऊ- रविदास मेहरोत्रा

फ़ैज़ाबाद-अयोध्या- अवधेश प्रसाद

अम्बेडकरनगर- लालजी वर्मा

गोरखपुर- काजल निषाद

मुरादाबाद- एसटी हसन

उन्नाव- अनू टण्डन

फतेहपुर- नरेश उत्तम पटेल

बरेली- प्रवीण ऐरन

मुज़फ़्फ़रनगर- हरेन्द्र मलिक

बलिया- सनातन पाण्डेय/अम्बिका चौधरी

घोसी- राजीव राय

कौशाम्बी- इन्द्रजीत सरोज

बस्ती- राम प्रसाद चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *