अल्मोड़ा। भतरौजखान में तीन गोकशी की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इसमें शामिल चार आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इनमें एक स्थानीय व्यक्ति डीसी भी पकड़ा गया है।
गोकशी कर मांस को ले जाने के लिए उपयोग में लाई गई पिकअप को भी सीज कर लिया गया है। एसएसपी ने समय रहते मामले का समय पर खुलासा करने वाली टीम को पांच हजार रुपये इनाम की भी घोषणा की है।
एसएसपी देवेंद्र पींचा ने सोमवार को पत्रकारों को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मामले के संज्ञान में आते ही इसको गंभीरता से लिया गया। सीओ विमल प्रसाद के नेतृत्व में गठित टीमों ने गहन जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि भतरौजखान थाना पुलिस को गत दिवस इसकी जानकारी मिली कि रिची और मोहनरी रोड पर गौवंश के सिर पैर व पेट के अंदरूनी भाग काटकर फेंके हैं। इस पर थाने में अज्ञात के खिलाफ धारा 3ध्5ध्11(1) उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम 2007 के तहत मामला दर्ज किया गया। एसएसपी के मार्गदर्शन व सीओ के निर्देशन में पुलिस एसओजी एलआईयू व सर्विलांस टीमों को एक्टिव किया गया। थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी व एसओजी प्रभारी कुंदन सिंह रौतेला तथा पुलिस टीम ने लगातार प्रयास जारी रखे और रविवार को तीन आरोपी भतरौजखान पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिए गए। विवेचना में प्रकाश में आए स्थानीय अभियुक्त को सोमवार को रामनगर रोड भतरौजखान से गिरफ्तार किया गया। उनके स्तर से उपयोग में लाई गई पिकअप यूके 04 सीए 0628 सीज कर ली गई है।
गिरफ्तार हुए आरोपीः सलीम 47 वर्ष पुत्र जमील निवासी नरपतनगर थाना स्वार रामपुर उप्र हाल निवासी ग्राम बधाण भतरौजखान जिला अल्मोड़ा दूसरा इसराइल 40 पुत्र खलील निवासी दड़ियाल थाना टांडा रामपुर उप्र तीसरा इमरान 23 पुत्र कयूम निवासी मुड़ियाकला थाना बाजपुर जिला उधमसिंहनगर के साथ ही स्थानीय हरी सिंह कडाकोटी उर्फ हरदा 54 वर्ष पुत्र अमर सिंह निवासी सूणी भतरौजखान जिला अल्मोड़ा शमिल हैं।

गैंगेस्टर एक्ट लगाने की तैयारी

अल्मोड़ा जिले में गोकशी की यह पहली वारदात को पुलिस पूरी गंभीरता से ले रही है। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया इनमें पकड़ा गया आरोपी पहले जेल जा चुका है। उन्होंने कहा कि इनकी आपराधिक कुंडली खंगाली जा रही है। मामला संगीन पाए जाने पर गैंगेस्टर के तहत भी कार्रवाई होगी। पुलिस के अनुसार गांव स्तर पर आवारा छोड़े गए चार गोवंश को एकत्रित कर इन्होंने सूनसान सड़क पर सायं 6ः30 से 11 बजे रात तक इसको अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *