प्रयागराज. विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि दि न्यु इंडिया एश्योरेंस कम्पनी लि.जो साधारण बीमे की, सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी इकाई है, की 15, महात्मा गांधी मार्ग, सिविल लाइन्स, प्रयागराज स्थित शाखा, जिसे समूचे प्रयागराज में काफी हाउस ब्रांच के नाम से जाना जाता है, को क्षेत्रीय प्रबंधन के मनमाने निर्णय के चलते सदैव के लिये बन्द किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि अन्य सभी कम्पनियों की तुलना में यह शाखा सर्वाधिक पुरानी है। यह शाखा प्रयागराज के मुख्य वाणिज्यिक क्षेत्र में स्थित है। यह महानगर एकमात्र भूतल पर स्थित शाखा है। फलस्वरूप यह सर्वसुलभ और वरिष्ठ नागरिकों के लिये भी सुगमता से पहुंच योग्य है। ऐसा लगता है कि कम्पनी का वर्तमान कानपुर क्षेत्रीय प्रबंधन इस शाखा की ऐतिहासिकता व महत्वपूर्ण तथ्यों से अनजान है।
यद्यपि शाखा किराये के भवन में स्थित है किंतु इस तथ्य की भी अनदेखी नहीं की जा सकती कि इस क्षेत्र में चल रहे किराये की तुलना में यहां का किराया बहुत ही कम है। यदि इस शाखा को ढंग से नवीकृत करके एक नया फ्लोर बना लिया जाये तो इसमें कम्पनी की अन्य इकाइयों को भी समायोजित किया जा सकता है।

प्रयागराज के नागरिकों/ कर्मचारियों की एक खुली चिठ्ठी

श्रीमती नीरजा कपूर,
अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक,
87,महात्मा गांधी मार्ग, फोर्ट,
मुम्बई, काला घोड़ा,
400001

महोदया,

विषय: इलाहाबाद की लाभ केन्द्रित शाखा का बन्द किया जाना

हम आपका ध्यान उपरिवर्णित विषय की ओर आकृष्ट कराना चाहते हैं। इसके कारण निम्नलिखित बिन्दुओं के माध्यम से ग्राहकों, कर्मचारियों और और मार्केटिंग कर्मियों को होने वाली समस्यायें आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं,

  1. हमारी प्रतिष्ठित कम्पनी की शाखा 420801 वर्तमान में 15, महात्मा गांधी मार्ग, दरबारी बिल्डिंग, सिविल लाइन्स, प्रयागराज( इलाहाबाद) में स्थित है।
  2. यह शाखा महानगर की अन्य सभी सहायक कम्पनियों में सर्वाधिक पुरानी है एवम भूतल पर स्थित एकमात्र शाखा है जो वरिष्ठ नागरिकों और ग्राहको के लिये सर्वाधिक सुलभ पहुंच योग्य है।
  3. यह शाखा नगर के सबसे बड़े व मुख्य व्यापारिक केन्द्र सिविल लाइन्स क्षेत्र में स्थित है व पूरे इलाहाबाद जनपद में काफी हाउस शाखा के नाम से जानी जाती है।
  4. कदाचित क्षेत्रीय कार्यालय कानपुर प्रबंधन इस शाखा की ऐतिहासिकता से अनभिज्ञ है। उनका दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय निश्चित ही बीमा व्यवसाय पर विपरीत प्रभाव डालेगा।
  5. यद्यपि यह शाखा किराये के भवन में स्थित है किंतु इसके आस पास के क्षेत्र में चल रहे किराये की दरों की तुलना में यह अत्यंत कम है।
  6. इस शाखा का कार्पेट एरिया इतना है कि एक मध्यवर्ती फर्श बना कर बड़ी ही सुगमता से उसमें कम्पनी की दूसरी इकाई को भी समायोजित किया जा सकता है।
  7. हाल ही में इलाहाबाद में शाखा 420800 ( कम्पोजिट ब्रांच) और 420802( सिटी ब्रांच) को बंद किया जा चुका है।
  8. कार्यालय आदेश के अनुसार इस शाखा को आटो सेल्स बिल्डिंग, पी. डी. टंडन मार्ग पर प्रथम तल पर स्थित मंडलीय कार्यालय, द्वितीय के परिसर में स्थानांतरित किया जा रहा है।
  9. एक दो माह में उस कार्यालय परिसर की लीज डीड समाप्त होने वाली है और भवन स्वामी वर्तमान शर्तों पर लीज डीड के नवीकरण के लिये तैयार नहीं है अन्यथा किराये में अत्यधिक वृद्धि चाहते हैं।
  10. क्षेत्र की लगभग सभी औद्योगिक इकाइयों के बन्द हो जाने के कारण हमारी नैनी शाखा अब एक अलाभकारी शाखा रह गई है क्योंकि अब यहां लाभान्विता लगभग शून्य हो गई है। इसके अतिरिक्त नैनी शाखा में अनेकों आर्थिक अनियमितायें भी हो चुकीं हैं जो चिंता का विषय है।
  11. जहाँ एक ओर हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री जी देश के युवाओं की आर्थिक मुक्ति के लिये उन्हे प्रेरित करके सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में निर्मल कार्य संस्कृति को बढावा दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर कानपुर का क्षेत्रीय प्रबंधन भारत सरकार की दृष्टिता को ठुकराते हुये एक लाभ केन्द्रित शाखा को बन्द कर रहा है।
  12. ज्ञातव्य है कि यह सब आप के ही आधीन है अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया अपनी ओर से कानपुर क्षेत्रीय कार्यालय के इस अवांछित आदेश को निरस्त करने सम्बंधी आदेश निर्गत करने का कष्ट करें।
  13. आपको विश्वास दिलाते हैं कि शाखा 420801 के हम सभी कर्मचारी एवम अभिकर्तागण पूरी लगन और निष्ठा से इस शाखा की गरिमा और लाभान्विता को बढाते रहेंगे।
  14. इस ऐतिहासिक शाखा के अस्तित्व को बचाये रखने के लिए हम आपके सहयोग और आशीर्वाद के आकांक्षी हैं।
    धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *