हल्द्वानी.बैंक कर्मियों और विक्रेता के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा

बैंक कर्मियों की मिली भगत से एक व्यक्ति ने बैंक में बंधक रखा प्लॉट धोखाधड़ी कर बेच दिया। वह भी, एक बार नहीं चार बार। प्लॉट पर मकान बनने के बाद बैंक से रिकवरी का नोटिस आया तो भवन स्वामी को इस धोखाधड़ी का पता लगा। भवन स्वामी ने विक्रेता और पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताते हैं कि हाउस नंबर दी 13 स्वागत एनक्लेव भरा रानी निवासी मनोज कुमार पुत्र कृष्ण चंद कालरा ने पुलिस को दी गई टिहरी में बताया कि उसने 167.28 वर्ग मीटर का एक प्लांट भूरा रानी में रजिस्ट्री बैनामा के जरिए आरती चंद्र पत्नी हिमाल चंद्र से 26जुलाई 2021 में खरीदा था। बाद में पता चला किस प्लांट को मनीष गर्ग पुत्र आर के गर्ग द्वारा पीएनबी से लिए गए लोन के एवज में 2009 में बंधक रखा गया था। यह प्लॉट 5 लोगों को बेचा गया। आरोप है कि इसमें पीएनबी शाखा, ऊंचा पुल हल्द्वानी के कर्मचारी भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *