पानी के अंदर अवैध शराब को शानदार तरीके से छिपाकर रखे जाने का मामला
डैम के पानी के कई फिट अंदर ड्रमों में रखी गई 550 लीटर अवैध शराब को बरामद किया

झांसी: लोकसभा चुनाव की जिला प्रशासन जिस तरह से युद्ध स्तर पर तैयारी कर रहा है ठीक उसी तरह से शराब तस्करों ने भी लोकसभा के चुनाव में अवैध शराब की तस्करी को लेकर बहुत बड़े पैमाने पर उत्पादन का काम शुरू कर दिया है. अभी तक तो आपने जमीन के अंदर ड्रमो में भरकर शराब को छुपा कर रखे जाने के मामले देखे होंगे लेकिन आज हम आपको पानी के अंदर अवैध शराब को शानदार तरीके से छिपाकर रखे जाने का मामला दिखाते हैं.

मामला बबीना थाना क्षेत्र के अंतर्गत चमरौआ गांव के जंगल का है, जहां वीरान जंगल में अवैध शराब की भट्ठीयां धधकती हुई पुलिस को मिली. इन अवैध रूप से धधकती शराब की भट्ठियों की तेज आंच के सामने जाना आम लोगों की बस की बात बिल्कुल नहीं थी, इन भट्ठीयों पर बड़े-बड़े बर्तनों में अवैध शराब बनती हुई पुलिस को मिली.

इसके आगे का नजारा तो पुलिस और आबकारी विभाग के लिए भी हैरान कर देने वाला था. अब तक पुलिस बुलडोजर के माध्यम से जमीन के कई फिट अंदर छिपाकर रखी गई ड्रमो में अवैध शराब को बरामद करती थी लेकिन अब डैम के पानी के कई फिट अंदर ड्रमों में रखी गई 550 लीटर अवैध शराब को बरामद किया.

550 लीटर अवैध शराब की बरामदगी
डैम के पानी के अंदर छिपाकर रखी गई अवैध शराब की बिक्री के लिए शराब तस्कर सड़क मार्ग का नहीं बल्कि नाव का इस्तेमाल लंबे समय से कर रहे थे. बबीना थाने की पुलिस ने डैम के पानी के अंदर छिपाकर रखी गई अवैध शराब को निकालकर नाव के जरिए बाहर लाई.  550 लीटर अवैध शराब की बरामदगी के साथ-साथ पुलिस ने 2000 किलोग्राम लहन को भी नष्ट किया. पुलिस ने शराब तस्करी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दोनों को भी जब्त कर लिया. इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने  दो शातिर शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया जिन पर 10 से अधिक मुकदमे दर्ज मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *