ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने चार साल से अपनी पार्टनर रही जोडी हेडन के साथ सगाई की घोषणा की है.

उन्होंने ख़ुद की डिज़ाइन की हुए एक ख़ास अंगूठी के साथ कैनबरा में प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास द लॉज में जोडी को प्रपोज़ किया था.

वो पहले ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने पद पर रहते हुए सगाई की है.

सगाई की ख़बर खुद अल्बनीज़ ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की. उन्होंने लिखा, “उन्होंने हाँ कहा.”

इसके बाद जारी एक साझा बयान में अल्बनीज़ और जोडी ने कहा, “ये ख़बर आप सभी को बताते हुए हमें ख़ुशी हो रही है और हम दोनों अपनी बाक़ी की ज़िंदगी साथ गुज़ारने वाले हैं. हम भाग्यशाली हैं कि हमारी एक-दूसरे के साथ मुलाक़ात हुई.”

साल 2020 में मेलबर्न में एक बिज़नेस डिनर में 60 साल के अल्बनीज़ की मुलाक़ात 45 साल की जोडी हेडन से हुई थी.

ऑस्ट्रेलियाई संसद के उनके साथियों समेत न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफ़र लुक्ज़न और टीवी की जानीमानी शेफ़ नाइजेला लॉसन ने दोनों को मुबारकबाद दी है.

ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वॉन्ग ने लिखा, “प्रेम एक ख़ूबसूरत चीज़ है. आप दोनों के लिए मैं ख़ुश हूँ.”

इससे पहले एंथनी अल्बनीज़ की शादी न्यू साउथ वेल्स की पूर्व डिप्टी प्रीमियर कार्मेल टेबट्ट से हुई थी. इस शादी से नेथन अल्बनीज़ नाम का उनका एक बेटा है जो अब 23 साल का है. 19 साल चली शादी के बाद 2019 में दोनों ने तलाक़ ले लिया था.

लेबर पार्टी के अल्बनीज़ ने इससे अपनी और जोडी के बीच हुई मुलाक़ात के बारे में विस्तार से बताया था.

फाइनेंस सेक्टर में काम करने वाली जोडी और अल्बनीज़ दोनों ही नेशनल रग्बी लीग टीम को पसंद करते हैं.

2020 में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अल्बनीज़ ने जनता से पूछा था कि क्या वहाँ कोई साउथ सिडनी रैबिटो के फैन्स हैं. इसके जवाब में जोडी हेडन ने चिल्ला कर कहा “अप द रैबिटो” (रैबिटो की जीत हो).

शुरुआती दौर में दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में चुप्पी साधे रखी. हालांकि बाद में 2022 में अल्बनीज़ के चुनावी अभियान में जोडी ने शिरकत की. अल्बनीज़ के प्रधानमंत्री बनने के बाद वो उनके साथ अंतरराष्ट्रीय दौरों में साथ नज़र आई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *