चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में आयोजित बुंदेलखंड गौरव महोत्सव में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। आतिशबाजी के लिए रखे गए बमों में अचानक विस्फोट हो गया। इस हादसे में चार छात्रों की मौत हो गई है। विस्फोट इतना भयंकर था कि जहां पर बम रखे थे वहां पांच फीट गहरा गड्ढा हो गया। एक युवक का शव मकान की दूसरी मंजिल की छत पर जाकर गिरा। बाकी अन्य के हाथ-पैर और खोपड़ी का पता नहीं चला। विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी।

बुंदेलखंड गौरव महोत्सव का आयोजन चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी के मैदान में हो रहा था। बुधवार दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद आतिशबाजी का प्रोग्राम था। मंच के पीछे बम रखे हुए थे। जिसमें अचानक विस्फोट हो गया। चार युवकों के चीथड़े उड़ गए। हादसे में काल के गाल में समाए चार लोगों की शिनाख्त देर शाम हो गई। मृतकों की हुई शिनाख्त कर्वी के मिशन चौराहा निवासी प्रभात पुत्र धर्मेंद्र, कर्वी माफी के विद्या नगर निवासी यश पुत्र विश्व प्रताप, पारस पुत्र कंशराज और मोहित पुत्र मुकेश के रूप मे हुई है। यह चारों छात्र थे और महोत्सव में घूमने गए थे।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करके मृतक के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपए दिए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड महोत्सव में हुआ विस्फोट बेहद दुखद है। सभी मृतको को श्रद्धांजलि। भाजपा सरकार नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ का मुआवजा दे।

बांदा में होने वाला बुंदेलखंड गौरव महोत्सव स्थगित

पर्यटन विभाग की ओर से बुंदेलखंड के सभी जनपदों में बुंदेलखंड गौरव महोत्सव मनाया जा रहा था। बुधवार को चित्रकूट में कार्यक्रम के अंतिम दिन आतिशबाजी का कार्यक्रम था। कार्यक्रम के पहले ही विस्फोट हो जाने से चार लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद चित्रकूट में होने वाले कार्यक्रम रद्द कर दिए गए और अब बांदा में 16 से 18 फरवरी तक आयोजित होने वाला बुंदेलखंड गौरव महोत्सव स्थगित कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *