कौशांबी जिले में एक सिपाही की वर्दी उसके कमरे से चोरी हो गई थी. चोरी करने वाला युवक इसे पहनकर रास्ते में भौकाल दिखा रहा था. लोगों को शक हुआ तो थाने को सूचना दी गई. जब पुलिस आई तो फर्जी सिपाही की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक ऐसा चोरी का मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. दरअसल, यहां जिस पुलिस पर चोरी रोकने की जिम्मेदारी थी उसी पुलिस की वर्दी चोरी हो गई. इतना ही नहीं चोर ने उसी वर्दी का इस्तेमाल कर वाहनों स्वामियों से वसूली शुरू कर दी. फिलहाल, पुलिस ने उसे वर्दी पहने रंगे हाथ पकड़ लिया है. 

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने वर्दी इसलिए चोरी की है ताकि कुछ काम शुरू कर सकूं और नाम कमा सकूं. फिलहाल, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. 

बता दें कि कौशांबी में सिपाही नीलेश कुमार कॉन्स्टेबल पद पर तैनात है. इस समय उसकी ड्यूटी डायल 112 पर है. नीलेश मूरतगंज कस्बे के रामेश्वर केसरवानी के मकान में किराए पर रहता है. 30 मार्च को करीब 3 बजे वह ड्यूटी खत्म कर कमरे पर पंहुचा और सब्जी लेने बाजार चला गया. इसी बीच कमरे से उसकी वर्दी चोरी हो गई. चोर वर्दी के साथ जूते, बेल्ट और बैज आदि भी चुरा ले गया.

सिपाही नीलेश जब सब्जी लेकर कमरे पर लौटा तो उसके होश उड़ गए, क्योंकि उसकी पुलिस यूनिफ़ॉर्म गायब थी. काफी खोजबीन के बाद भी वर्दी नहीं मिली. जिसके बाद संदीपन घाट थाने में इसकी तहरीर दी गई. जिसपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जांच में जुट गई. आखिर में पुलिस ने 24 घटे के अंदर चोर को गिरफ्तार कर लिया. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *