हाई कोर्ट ने नैनीताल में पर्यटन सीजन के दौरान शहर में लगने वाले जाम और परेशानी से निपटने के लिए प्रशासन को चार सप्ताह में प्लान पेश करने को कहा है।
इस संबंध में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी और एसएसपी ने कोर्ट को बताया कि बीते माह उनके निर्देश पर बनाया गया वन वे ट्रायल ट्रैफिक प्लान लागू करके देखा गया, जो असंभव था। रूट डायवर्जन के दौरान जहां स्थानीय व व्यापारियों को हल्द्वानी जाने के लिए एक से डेढ़ घंटा लगता था। उन्हें कालाढूंगी से भेजने पर ढाई से 3 घंटे तक का समय लगा। इसकी वजह से प्रशासन पुलिस सहित स्थानीय लोगों को भी कई समस्या से गुजरना पड़ा। मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी एवं न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। मामले के अनुसार नैनीताल निवासी प्रोफेसर अजय रावत ने हाईकोर्ट में प्रार्थना पत्र दायर कर कहा था कि ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार किया जाना चाहिए। नैनीताल में पर्यटक सीजन के दौरान आए दिन लगने वाले जाम से स्थानीय लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शहर के अंदरूनी मार्गों पर जाम लगने से स्कूली बच्चों व कर्मचारी तय समय पर स्कूल और कार्यालय नहीं पहुंच पा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *