प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज में पहली बार,एसोसिएशन ऑफ कोलोरेक्टल सर्जन ऑफ इंडिया, एसोसिएशन सर्जन ऑफ इंडिया के उत्तर प्रदेश चैप्टर, इलाहाबाद सर्जन एसोसिएशन एवं सर्जरी विभाग मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के द्वारा फेलोशिप कोर्स का आयोजन दिनांक 3 अप्रैल 2024 से मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज परिसर में किया जा रहा है।


अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित इस फेलोशिप कोर्स के आयोजक अध्यक्ष डॉ अशोक अग्रवाल एवं आयोजक सचिव डॉ वैभव श्रीवास्तव हैं।
इस फेलोशिप कोर्स के उद्घाटन के अवसर पर
मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रधानाचार्य मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज डॉ वत्सला मिश्रा ने सक्रिय रुचि लेने के लिए सभी शल्य चिकित्सकों
की सराहना की और सर्जरी की इस विधा के विकास के लिए इतनी बड़ी पहल करने के लिए सर्जरी विभाग और सभी आयोजकों की सराहना की। उन्होंने आगे कहा कि आधुनिक काल में चिकित्सकों को मरीजों के इलाज के लिए इस तरह के कार्यक्रम नवीन कौशल को विकसित करने में मदद करते हैं।
उक्त अवसर पर एसोसिएशन सर्जन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रोबाल नियोगी ने बताया कि आधुनिकता की चपेट में आने से एनोरेक्टल रीजन की समस्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और उनके बेहतर इलाज की विधि को सीखने के लिए इससे अच्छा कोई प्लेटफार्म नहीं हो सकता है।
विशिष्ट अतिथि डॉ शिवाकांत मिश्रा ने कहा कि इस फेलोशिप कोर्स को करने के बाद हमारे शल्य चिकित्सक निश्चित रूप से मरीज का इलाज बेहतर और नवीन तकनीक से कर पाने में सक्षम होंगे।।
डॉ कुशल मित्तल ने कहा कि कोलोरेक्टल सर्जन ऑफ इंडिया, का मुख्य उद्देश्य पूरे देश के शल्य चिकित्सकों को नवीनतम तकनीक से रूबरू कराना और टेक्निकल सहयोग प्रदान करना है।
कोलोरेक्टल सर्जन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ प्रदीप शर्मा ने कहा कि इस तरह के कोर्स देश के अन्य हिस्सों में भी आयोजित किया जा रहे हैं और इस कोर्स को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि दिन प्रतिदिन शल्य चिकित्सकों के समक्ष प्रेक्टिस के दौरान आने वाली प्रैक्टिकल समस्याओं का निराकरण किया जा सके।
मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रधानाचार्य डॉ एस पी सिंह यूपी एएसआई के अध्यक्ष डॉ अमित अग्रवाल,आयोजक अध्यक्ष डॉ अशोक अग्रवाल, सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ वी के पांडेय विराजमान रहे।
आयोजक सचिव डॉ वैभव श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी अतिथियों को धन्यवाद अर्पित करते हुए कहा कि यहां आने वाले हर व्यक्ति ने इस आयोजन को सफल बनाने में पूरा सहयोग दिया।
सर्जरी विभाग के सभी सदस्यों, सीनियर चिकित्सकों जूनियर चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ की दिन रात की मेहनत की बदौलत यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सका।
उक्त कार्यक्रम में डॉ सुजीत सिंह, डॉ संजय सिंह डॉ राजकुमार चौधरी डॉ मयंक सिंह डॉ राहुल सिंह डॉ डी कुमार डॉ संतोष सिंह डॉ अभिनव अग्रवाल डॉ अखिलेश यादव डॉक्टर कृष्ण सिंह डॉ विशाल केवलानी एवं अन्य चिकित्सक गण उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *