हल्द्वानी के वनभूलपुरा कांड के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक की पत्नी साफिया को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है।
बनभूलपुरा क्षेत्र में मलिक के बगीचे में अवैध मदरसा और धर्मस्थल ढहाने गई पुलिस प्रशासन की टीम पर गत 8 फरवरी को स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया था। पथराव में सिटी मजिस्ट्रेट और कोतवाल समेत 300 से अधिक पुलिसकर्मी नगरनिगम कर्मी घायल हो गए। उपद्रवियों ने बनभूलपुरा थाना भी फूंक दिया था। पुलिस जीप, जेसीबी, दमकल की गाड़ी दो पहिया वाहन समेत 70 से अधिक वाहन फूंक दिए गए थे. आंसू गैस के गोले दागने और लाठी चार्ज के बाद भी जब हालात काबू में नहीं आए तो अधिकारी भी जान बचाकर भागे. प्रशासन ने उपद्रवियों को देखते ही पैर में गोली मारने के आदेश दे दिए थे। जिसमें पिता पुत्र समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी। सरकारी जमीन हड़पने, मरे हुए व्यक्ति के नाम से शपथ पत्र देने, न्यायालय में मरे हुए व्यक्ति के नाम से रिट डालने के मामले में नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट ने कोतवाली में तहरीर सौंप थी। तहरीर के आधार पर अब्दुल मलिक उसकी पत्नी साफिया मलिक सहित 6 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी आईपीसी 417 और 120b की धाराओं में मुकदमा कर जांच शुरू की गई थी। इसी क्रम में रात नामजद सफिया को गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *