नईम सिद्दीकी, लखीमपुर.

लोकतंत्र के इस महापर्व में लखीमपुर जिले से इस बार बड़ी संख्या में नए वोटर पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। ऐसे युवा वोटरों की संख्या 50 हजार से अधिक है। इन युवाओं को नया हक मिलने से उनमें काफी खुशी है।
लखीमपुर जिले में दो संसदीय सीटों पर चुनाव होता है। दोनों लोकसभा सीट धौरहरा व खीरी पर अबकी 13 मई को मतदान होगा। इस चुनावी उत्सव में पहली बार शामिल होने के लिए युवा मतदाता बेहद उत्साहित हैं।आंकड़ों पर यकीन करें तो जिले की धौरहरा और खीरी दोनों संसदीय सीटों पर अबकी पहली बार मतदान करने वाले युवाओं की संख्या 50 हजार 205 है।
धौरहरा सीट के मुकाबले खीरी संसदीय सीट में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं की संख्या ज्यादा है। खीरी में पहली बार वोट करने वाले कुल 26 हजार 445 वोटर है, जबकि धौरहरा में पहली बार मतदान करने वाले 23 हजार 760 युवा मतदाता है। इस लिहाज से खीरी में धौरहरा के मुकाबले 2,685 युवा मतदाता ज्यादा हैं।

अगर दोनों संसदीय क्षेत्रों की पांच-पांच विधानसभा क्षेत्रों पर नजर डालें तो खीरी सीट के तहत निघासन विधानसभा में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा 6102 है, जबकि धौरहरा में धौरहरा विधानसभा में 6054 वोटर हैं।

खीरी संसदीय क्षेत्र में पहली बार के मतदाता
पलिया विस क्षेत्र- 4725
निघासन विस क्षेत्र-6102
गोला गोकर्णनाथ विस क्षेत्र -5726
श्रीनगर विस क्षेत्र – 4815

लखीमपुर विस क्षेत्र – 5077

कुल- 26445

धौरहरा संसदीय क्षेत्र में पहली बार के मतदाता
धौरहरा विस क्षेत्र -6054
कस्ता विस क्षेत्र – 4222
मोहम्मदी विस क्षेत्र – 6012
महोली विस क्षेत्र – 4133

हरगांव विस क्षेत्र – 3339

कुल- 23760

लेंगे सेल्फी, बनाएंगे खास
पहली बार मतदान करने के लिए उत्साहित युवा मतदाता इसे यादों में पिरोने की भी सोच रखी है। लखीमपुर के विमलेश कुमार भी अबकी पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। वह इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने बताया की वोट देने के बाद सेल्फी लेंगे और उसे खास बनाएंगे। इसी तरह अन्य नए मतदाता भी अपनी तैयारी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *