कानपुर. कानपुर में दिनांक हंसपुर नौबस्ता के स्लम एरिया में हेमा अखिल भारतीय महिला शक्ति एसोसिएशन एवं अखिल भारतीय महिला शक्ति संघ की तरफ से हेमा पटेल के नेतृत्व में निशुल्क बाल शिक्षा केंद्र में ब्लैक बोर्ड ,कॉपी ,पेंसिल ,रबर, कटर ,चाक ,बिस्किट ,कुरकुरे, और नमकीन ,एवं शरबत का वितरण किया गया.10 लीटर का मिल्टन का वॉटर कैंपर गर्मी में बच्चों के पानी पीने के लिए डोनेट किया गया. इस इस अवसर पर आर एम एम इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी चेन्नई से बी टेक कर रहे छात्र पुष्कर अग्रवाल बच्चों को पढ़ाने का का कार्य किया.
अवसर पर राष्ट्रीय पदाधिकारी वैष्णो लंबा जन्मदिन भी मनाया, दिन पदाधिकारी ने डोनेशन किया रंजना शुक्ला, रिचा चतुर्वेदी, शीला त्रिवेदी, सुमन वर्मा, मंजू चौहान, पूजिता गुप्ता, सुनीता गुप्ता, कुसुम सचान, उर्मिला वर्मा, सलाहकार एडवोकेट श्वेता पटेल, जिला अध्यक्ष तनुजा सचान ,अनामिका मिश्रा, नेहा और मिथिलेश जी ,मोनी सचान आदि लोग मौजूद रहे.