आज दिनांक 14.7.2024, दिन रविवार, विवेकानंद समिति से सहायता प्राप्त बच्चे जो कि सरस्वती शिशु मंदिर, काला बाबा आश्रम, गोविंद नगर, कानपुर में पढ़ते हैं, को बैग, काॅपी,किताब, स्टेशनरी प्रदान की गई।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ‘युग भारती’ के संरक्षक माननीय दीपक राजे जी ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि करोड़ों शोषित, वंचित वर्ग के लोगों के हृदय में भी ईश्वर विराजमान है। हम सभी इन शोषित एवं वंचित वर्ग के लोगों की सेवा द्वारा उस ईश्वर की पूजा कर सकते हैं। इस अवसर पर विवेकानंद समिति के संयोजक विजय कुमार दीक्षित ने कहा इस विद्यालय में विवेकानंद समिति के सहयोग से शोषित एवं वंचित वर्ग के 120 बच्चे शिक्षा प्राप्त करे हैं । उन्होंने कहा समाज के हर व्यक्ति को समाज का सहयोगी बनकर समाज के निर्माण कार्य में लगना चाहिए। उन्होंने कहा जो यह सोचते हैं कि वे किसी भी प्रकार की सेवा करने योग्य नहीं हैं, वे कदाचित् पशुओं और वृक्षों को भूल जाते हैं। इस अवसर पर युग भारती के संगठन मंत्री मनीष कृष्णन जी ने कहा कि शिक्षा दान, महा दान है और शिक्षा के माध्यम से ही समाज में परिवर्तन लाया जा सकता है। इस अवसर पर विवेकानंद समिति की महासचिव ज्योत्स्ना दीक्षित जी ने कहा कि सेवामार्ग भक्तिमार्ग से भी ऊँचा है।इस अवसर पर ज्योत्सना दीक्षित ने हर्ष व्यक्त किया कि समिति से सहायता प्राप्त बच्चों में 70% बच्चियां हैं। उन्होंने बच्चियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज बच्चों के साथ-साथ बच्चियां भी समाज में हर क्षेत्र में उच्च आयाम स्थापित कर रही हैं। इस अवसर पर जी .एस. वी .एम मेडिकल कॉलेज की प्रोफेसर डॉक्टर पारुल सिंह ने कहा कि शिक्षा ही मनुष्य एवं समाज में बदलाव का सबसे अच्छा माध्यम हो सकता है।
इस अवसर पर आशीष श्रीवास्तव, विजय कुमार दीक्षित, मुनीष द्विवेदी राजीव मौर्या, सुरेन्द्र गेरा,श्रीमती ज्योत्सना दीक्षित, राकेश त्रिपाठी अनंत अवस्थी एवं उपेंद्र जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
विजय कुमार दीक्षित, संयोजक, विवेकानंद समिति।