जलयोद्धा आर्य शेखर की रिपोर्ट

प्रयागराज. प्राचीन शंकर घाट तृतीय मां गंगा दशहरा उत्सव पर्व बड़े ही उल्लास से मनाया गया. सादगी एवं आनंद के साथ सिर्फ आटे से बने दीपों का दान किया गया.
गंगा दशहरा का अयोजन शिवलिंग बाबा गंगेश्वर महादेव जी के अभिषेक पूजन आरती के साथ प्रारंभ हुआ. राष्ट्रीय मां गंगा दशहरा उत्सव अभियान एवं प्राचीन शंकर घाट पुनर्जागरण अभियान के संयोजक जलयोद्धा आर्य शेखर की अगुवाई मे समस्त पूजन कार्य सामूहिक रूप से भाजपा नेता विजय द्विवेदी एवं अपराध शासकीय अधिवक्ता काशीनाथ सिंह की उपस्थिति में संपन्न की गई !


जहां अभिषेक कार्यक्रम में बाबा गंगेश्वर महादेव जी के सेवक एवं पुजारी संत श्री गांधी जी एवं आदरणीय माता जी के साथ तमाम समाज की प्रेरक कर्मठ ऊर्जा एवं सज्जन शक्तियों का अभिनंदन एवं सम्मान सामूहिक रूप से किया गया
गंगा भक्तों ने आटे से बने दीप गंगा को दान किये.
आज का यह उत्सव कार्यक्रम तमाम गगन भेदी के साथ मां गंगा तट गूंजायमन हो चला.हर हर गंगे, जय जय गंगे ! गंगा की जंग में, हम सब सन्ग में ! बाबा गंगेश्वर महादेव की जय, प्राचीन शंकर घाट की जय , तीर्थराज प्रयागराज की जय के साथ लगभग दो दर्जन नदियों एवं प्रयागराज के समस्त घटन की जयकारे के साथ आदि गुरु शंकराचार्य भगवान की जयकार अनवरत लगती रही !
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से आते से बने दीपक को की चर्चा और शोभा पूरे कार्यक्रम के दौरान बनी रही ! और लोगों ने कहीं ना कहीं इस पुनीत कार्य को आवश्यक एवं धार्मिक रूप से व्यवहारिक बतलाया.आज की गंगा दशहरा उत्सव कार्यक्रम प्रयागराज एवं प्राचीन शंकर घाट क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में लोग भागीदार एवं साक्षी बने. कार्यक्रमों में मुख्य रूप से अध्यक्षता हनुमान चौरसिया जी , विजय द्विवेदी भाजपा नेता, शिक्षक अनिल पांडे ,एडवोकेट काशीनाथ सिंह जी, ऊर्जाशक्ति माधव सिंह जी, विजय श्रीवास्तव , अभियान के संरक्षक अशोक तिवारी जी, रमाशंकर शुक्ल जी ,सज्जन शक्ति राजकरण यादव जी , अविनाश जयसवाल संत श्री गांधी, संभ्रांतजन मौजूद रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *