केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने आज प्रयागराज के सर्किट हाउस में चिकित्सकों और अन्य स्टाफ सदस्यों से मुलाकात की और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में सरकार द्वारा किए गए कार्यों पर विस्तार से चर्चा की।
मंत्री जी ने कहा, “माननीय मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों में उल्लेखनीय प्रगति की है। अगर हम 2014 से पहले के स्वास्थ्य क्षेत्र के बजट को देखें, तो वह केवल 35,000 करोड़ रुपये था। लेकिन आज, 2024 में, यह बजट बढ़कर 91,000 करोड़ रुपये हो गया है। इससे स्पष्ट होता है कि हमारी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च को लगातार बढ़ा रही है और इसे आम जनता के लिए अधिक किफायती और उच्च गुणवत्ता वाला बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।”
उन्होंने आगे बताया, “2014 से पहले देश में केवल 6 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) थे। आज, मोदी सरकार के कार्यकाल में यह संख्या बढ़कर 22 हो गई है। इसके अलावा, 2014 से पहले मेडिकल कॉलेजों की संख्या 350 थी, जो अब बढ़कर 700 से अधिक हो चुकी है। सरकार ने मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़े सुधार किए हैं, जिससे यूजी और पीजी की सीटों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।”

केंद्रीय मंत्री ने आयुष्मान भारत योजना की सफलता पर जोर देते हुए कहा, “यह दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम है, जिसमें 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत 55 करोड़ लोग शामिल हैं। अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी इस योजना में शामिल करने का प्रस्ताव विचाराधीन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी घोषणा पहले ही कर दी थी, और इस पर संबंधित मंत्रालय में गहन विचार-विमर्श चल रहा है।”

मंत्री जी ने जन औषधि केंद्रों की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “जन औषधि केंद्रों के माध्यम से सरकार सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली दवाइयां जनता तक पहुंचा रही है। यह पहल देश भर में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और सस्ता बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

उन्होंने कहा, “अस्पताल हमारे समाज के स्वास्थ्य की रीढ़ होते हैं, और इन्हें सशक्त बनाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।”

एक्युरा क्रिटिकल केयर अस्पताल के निदेशकगण, डॉ. इलाक्षी शुक्ला, डॉ. शेखर चौधरी, डॉ. मनीष केसरी, डॉ. मनीषा चौधरी, और डॉ. रश्मि केसरी ने माननीय मंत्री जी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। उन्होंने मंत्री जी के मार्गदर्शन और सरकार द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में किए जा रहे सुधारों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. एस.पी. सिंह, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल, एएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुजीत सिंह, वित्त सचिव डॉ. सुभाष वर्मा, और संयुक्त सचिव डॉ. संतोष सिंह ने ज्ञापन दिया। के.पी. ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. सुशील सिंह, और एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रोबाल नियोगी ने माननीय मंत्री जी से मिलकर संगठन में महिला सशक्तिकरण के विषय में उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *